भारत ने राजकोट के पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 158 रन के विशाल अंतर से हरा दिया है. जीत के सूत्रधार युवराज सिंह रहे. उन्होंने केवल 64 गेदों पर शतक लगाया और अंत तक आउट हुए बिना 138 रन बनाए.