स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शुक्रवार तड़के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार रेलिंग से टकरा गई. गाड़ी की हालत देखकर रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऋषभ के सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोट आई है. पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है.