भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में दिग्गज ऑस्ट्रेलिया को हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. देश के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची है. यही वजह है कि टीम पर प्रेशर अब बढ़ गया है. अब सिर्फ देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की नजरें महिला हॉकी टीम पर हैं. ओलंपिक में हॉकी टीम के प्रदर्शन से महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा- दोनों टीमों का सेमीफाइनल खेलने का ये गौरव का क्षण है. देखें एक्सपर्ट्स की राय.