ब्रिटेन के पेशेवर मुक्केबाज और कॉमनवेल्थ गेम्स के सुपर मिडलवेट चैंपियन रॉकी फील्डिंग अगले साल भारतीय दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह के खिलाफ अपना खिताब बचाने रिंग में उतरेंगे. दोनों मुक्केबाजों के बीच यह बड़ी भिड़ंत 30 मार्च 2018 को ब्रिटेन में होगी.रॉकी ने 30 सितंबर को लीवरपूल में खेले गए मैच में डेविड ब्रोफी को मात देकर बेल्ट जीती थी. उन्होंने ब्रोफी को सीधे तौर पर मात दी थी.
विजेंदर प्रो-बॉक्सिंग में हैं अविजित
भारत के 31 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर ने अब तक खेले गए पेशेवर मैचों में 9-0 से जीत हासिल की है. अनुभव की बात करें, तो रॉकी इस मामले में डब्ल्यूबीओ एशिया पेसेफिक एंड ओरिएंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन विजेंदर से कई अधिक अनुभव रखते हैं.
रॉकी ने 26 में से 25 मुकाबले जीते
रॉकी ने अब तक खेले गए 26 मैचों में से 25 में जीत हासिल की है, जिसमें से 14 नॉकआउट रहे हैं. ब्रिटेन के 30 वर्षीय मुक्केबाज पूर्व डब्ल्यूबीए इंटर-कॉन्टिनेंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन हैं और साथ ही पूर्व डब्ल्यूबीए कॉमनवेल्थ और ब्रिटिश सुपर मिडलवेड चैंपियन भी हैं.
'चैंपियन मुक्केबाज हैं विजेंदर'
आजतक डॉट इन के साथ खास बातचीत में विजेंदर के ट्रेनर रोशन ने बताया कि इस मुकाबले में भी जीत विजेंदर की ही होगी. क्योंकि 'वो एक चैंपियन मुक्केबाज हैं. मौजूदा समय में उन्हें हरा पाना आसान नहीं होगा. वो शानदार फॉर्म में हैं और कड़ी ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं'.