पूर्व कप्तान सरफराज अहमद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के बीच अबु धाबी में लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पीएसएल के मैच के दौरान तीखी बहस हो गई.
लाहौर के कप्तान सोहेल अख्तर और सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज के साथ अंपायरों को उन्हें अलग करना पड़ा. यह घटना क्वेटा की पारी के 19वें ओवर की है जब सरफराज के हेलमेट पर आफरीदी का एक बाउंसर लगा, जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया.
गेंद हेलमेट से टकराकर थर्डमैन पर गई और सरफराज ने रन ले लिया. दूसरे छोर पर पहुंचने के बाद उन्होंने आफरीदी से कुछ कहा. आफरीदी को उनकी बात नागवार गुजरी और वह अपने रनअप से आक्रामक अंदाज में उनकी तरफ बढ़े.
An exchange of words between @SarfarazA_54 and @iShaheenAfridi
— Cricset.pk (@cricsetpk) June 15, 2021
Who do you think, was at the wrong side? 🤔#MatchDikhao #Sarfaraz #ShaheenAfridi #LQvQG #PSL6pic.twitter.com/iNbyN0d8wz
तनाव बढ़ता देख अंपायर को दखल देना पड़ा. हफीज और अख्तर भी दौड़कर उनके पास आए. हफीज ने सरफराज से शांत होने को कहा और बाद में आफरीदी ने कहा कि खेल के मैदान पर यह होता रहता है.
इस घटना से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ ने आफरीदी के आक्रामक रवैए और सीनियर खिलाड़ी के प्रति बर्ताव की आलोचना की तो कुछ ने उसे सही ठहराया.