scorecardresearch
 

फाफ डु प्लेसिस को हुआ मेमोरी लॉस, PSL के मैच में हुए थे चोटिल

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)-2021 के एक मैच के दौरान घायल हो गए थे. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के फाफ डु प्लेसिस पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे.

Advertisement
X
फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे फाफ डु प्लेसिस
फील्डिंग के दौरान घायल हो गए थे फाफ डु प्लेसिस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ी से टकरा गए थे डु प्लेसिस
  • फाफ डु प्लेसिस को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL)-2021 के एक मैच के दौरान घायल हो गए थे. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के फाफ डु प्लेसिस पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. फाफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह होटल में हैं. 

डु प्लेसिस ने ट्वीट करके अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने दुआओं और संदेशों के लिए फैन्स का शुक्रिया किया. उन्होंने साथ ही बताया कि उन्हें मेमोरी लॉस की समस्या हो गई है.

डु प्लेसिस ने ट्वीट में लिखा, 'संदेश और दुआओं के लिए सभी का धन्यवाद. मैं ठीक होकर होटल में वापस आ गया हूं. मुझे चोट के साथ मेमोरी लॉस हो गया है, लेकिन मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा.' 

साथी खिलाड़ी से टकरा गए थे डु प्लेसिस

डु प्लेसिस पेशावर जाल्मी की पारी के 7वें ओवर में चोटिल हुए थे. फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद हसनैन बाउंड्री रोकने की कोशिश में एक दूसरे से टकरा गए थे. हसनैन का घुटना डु प्लेसिस को लगा और वह घायल होकर मैदान पर गिर गए.

Advertisement

इसके बाद डु प्लेसिस को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. डु प्लेसिस के चोटिल होने के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने सैयम अयूब को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतारा था. 

डु प्लेसिस के चोटिस होने से उनकी पत्नी इमारी घबरा गई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा था. इमारी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डु प्लेसिस की एक फोटो शेयर की थी और साथ ही एक स्पेशल मैसेज भी लिखा था.

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement