scorecardresearch
 

वाटसन बने पिता, वापसी की अटकलें तेज

आस्ट्रेलिया के बर्खास्त उप कप्तान शेन वाटसन पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया. अब इस आलराउंडर के चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत लौटने की संभावना बन गयी है.

Advertisement
X
शेन वाटसन
शेन वाटसन

आस्ट्रेलिया के बर्खास्त उप कप्तान शेन वाटसन पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया. अब इस आलराउंडर के चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत लौटने की संभावना बन गयी है.

वाटसन के नाटकीय परिस्थितियों में स्वदेश लौटने के तीन दिन बाद उनकी पत्नी ली फलरेंग ने सिडनी हास्पिटल में इस युगल के पहले बच्चे को जन्म दिया. बच्चे का नाम विल रखा गया है.

संयोग से बच्चे का जन्म मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन हुआ. इसका मतलब है कि वाटसन 22 मार्च से नयी दिल्ली में होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच तक भारत लौट सकते हैं.

पता चला है कि वाटसन ने आस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने के बारे में अभी तक फैसला नहीं किया है. कप्तान माइकल क्लार्क ने हालांकि बुधवार को कहा था कि वह चाहते हैं कि वाटसन जल्द से जल्द वापस टीम से जुड़ें.

वाटसन को सोमवार को पता चला कि वह उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें अनुशासन तोड़ने के कारण तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर किया गया है. इसके तुरंत बाद वह चंडीगढ़ से सिडनी के लिये रवाना हो गये थे.

Advertisement
Advertisement