scorecardresearch
 

मैं गलत था, पर निलंबन स्वीकारना मुश्किल लगा: वाटसन

आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किए गए आल राउंडर शेन वाटसन अपनी गलती तो मानते हैं, पर साथ ही यह भी कहते हैं कि उस प्रोटोकाल के उल्लघंन के लिये इतनी ‘कड़ी’ सजा स्वीकार करना मुश्किल था. वाटसन ने कोच को प्रेजेंटेशन नहीं सौंपी थी, जो कि प्रोटोकाल का उल्लघंन माना गया.

Advertisement
X

आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किए गए आल राउंडर शेन वाटसन अपनी गलती तो मानते हैं, पर साथ ही यह भी कहते हैं कि उस प्रोटोकाल के उल्लघंन के लिये इतनी ‘कड़ी’ सजा स्वीकार करना मुश्किल था. वाटसन ने कोच को प्रेजेंटेशन नहीं सौंपी थी, जो कि प्रोटोकाल का उल्लघंन माना गया.

वाटसन ने भारत से 18 घंटे लंबे हवाई सफर के बाद पत्रकारों से कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने जो कुछ किया, वह गलत था. लेकिन अपने देश की टेस्ट टीम से निलंबित किये जाने की बात स्वीकार करना मेरे लिये बहुत ही मुश्किल होगा.'

टीम प्रबंधन का आदेश नहीं मानने के लिये वाटसन और उनके तीन साथी खिलाड़ियों तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन, मिशेल जानसन तथा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया था.

वाटसन ने कहा, ‘मुझे कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया, जो मुझे बहुत गलत लगता है क्योंकि इससे मुझसे एक टेस्ट मैच छीन गया. उन्होंने (प्रबंधन ग्रुप) ने निश्चित रूप से सोचा होगा कि इस समय टीम के लिये यही सही फैसला था.’ उन्होंने कहा कि अनुशासहीनता के कारण टेस्ट मैच नहीं खेल पाने से मैं बहुत टूट गया था. वाटसन ने कहा, ‘अपने पूरे कैरियर में चोट के कारण ही ऐसा हुआ है कि मैं टेस्ट मैच नहीं खेल पाया हूं.'

Advertisement
Advertisement