scorecardresearch
 

जीवा ने खास अंदाज में धोनी को किया बर्थडे विश, बोली- पापा आपकी उम्र हो रही है...

बीसीसीआई ने धोनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूर्व संध्या पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया है जिसमें जीवा समेत टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी अपने सीनियर धोनी को जन्मदिन पर बधाई देते दिख रहे हैं.

Advertisement
X
धोनी की बेटी जीवा
धोनी की बेटी जीवा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर दुनियाभर से उनके फैंस उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं. इंग्लैंड से टीम इंडिया ने भी धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी लेकिन सबसे खास रहा बेटी जीवा का मैसेज, जिसने गाना गाकर धोनी को याद दिलाई कि अब उनकी उम्र बढ़ रही है.

बीसीसीआई ने धोनी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए पूर्व संध्या पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया है जिसमें जीवा समेत टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी अपने सीनियर धोनी को जन्मदिन पर बधाई देते दिख रहे हैं. कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, सुरैश रैना, हार्दिक, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव ने धोनी को बर्थ डे विश किया है. करीब 2 मिनट के इस वीडियो के आखिर में धोनी की बेटी जीवा ने पापा को विश किया और गाना भी गाया. बेटी ने कहा, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा, आपकी उम्र बढ़ रही है.’

Advertisement

उम्र के इस पड़ाव पर भी करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रह धोनी इन दिनों सफेद दाढ़ी में दिख रहे हैं. हालांकि उम्र का असर उनकी फिटनेस और मैदान पर उनके प्रदर्शन पर बिल्कुल नहीं दिख रहा है. धोनी पहले की तरह आज भी उतने ही फुर्तीले और तेज-तर्रार नजर आते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में मिली हार के कारण धोनी के लिए जन्मदिन का जश्न उतना खास नहीं है.

टीम के मौजूदा और पूर्व सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मैच खत्म होने के बाद माही ने पत्नी, बेटी और टीम के सदस्यों के साथ केक काटा जहां बालीवुड अदाकारा और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं. उनके साथ उनके कुछ खास दोस्त भी नजर आ रहे हैं.

कोहली ने धोनी को बधाई देते हुए कहा, ‘इस उम्र में आप हमेशा कर तरह फिट और फुर्तीले हैं. आपको खेल का लुत्फ उठाते और मुस्कुराते देखना शानदार है. आपके साथ खेलना मेरे लिए एक सम्मान की बात है. हमने आपकी कप्तानी में खेलना शुरू किया, मुझे पता है कि हम एक दूसरे का कितना सम्मान करते हैं. मेरी ओर से आपको शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा.’

500 इंटरनेशनल मैच का तोहफा

Advertisement

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर धोनी 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘ जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें, धोनी और 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर आपको बहुत बधाई. आप अपने आस-पास के लोगों को खुशी देना जारी रखें. ’

स्टंपिंग से बचने की कोशिश में पैर फैलाये धोनी की एक तस्वीर साझा करते हुए, पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘जन्मदिन की शुभकामनाएं. आपका जीवन पैर की इस खिंचाव से भी ज्यादा लंबा हो और आपको अपने स्टंपिंग की तेज से भी तेज खुशियां मिले. ‘ओम फिनिशाय नम:’

सुरेश रैना ने ट्वीट किया कि इस दिन भारत को एक वरदान मिला था जब धोनी की तरह एक दिग्गज पैदा हुआ था. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने भी धोनी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आपको जन्मदिन की बहुत बधाई और शुभकामनाएं. आप इसी तरह लोगों को मनोरंजन, प्रेरणा और खुशी प्रदान करते रहें.’

एम एस धोनी विश्व क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, उन्होंने भारतीय टीम को 2007 आईसीसी टी-20 विश्व कप, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी दिलायी हैं. वह आज भी दुनिया के सबसे उम्दा फिनिशर कहे जाते हैं और विकेट के पीछे उनकी कीपिंग की तारीफ दुनियाभर के दिग्गज करते आए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement