scorecardresearch
 

कमलप्रीत ने अमेरिका में हैमर थ्रो प्रतियोगिता जीती

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक कमलप्रीत सिंह ने 69.61 मीटर की दूरी का निशाना साधकर अमेरिका के सैक्रोमेंटो में पुरुषों की तार गोला फेंक प्रतियोगिता जीत ली.

Advertisement
X
कमलप्रीत सिंह
कमलप्रीत सिंह

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक कमलप्रीत सिंह ने 69.61 मीटर की दूरी का निशाना साधकर अमेरिका के सैक्रोमेंटो में पुरुषों की तार गोला फेंक प्रतियोगिता जीत ली.

कमलप्रीत ने कैलिफोर्निया के सैक्रोमेंटो के हार्नेट स्टेडियम में अपने छठे एवं आखिरी प्रयास में 69.61 मीटर की दूरी पर तार गोला फेंका.

गत 21 मार्च को कमलप्रीत ने इसी स्टेडियम में एक आमंत्रण प्रतियोगिता में 70.38 मीटर की दूरी पर तार गोला फेंककर अपने राष्ट्रीय रिक\र्ड में सुधार किया था.

पंजाब के 27 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल अमेरिका के टकसन (एरिजोना) में 70.37 मीटर की दूरी पर तार गोला फेंका था जो तब तक राष्ट्रीय रिकॉर्ड था.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement