scorecardresearch
 

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

आत्मविश्वास से भरी हुई टीम इंडिया बांग्लादेश को दूसरे वनडे मैच में हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. पहले मैच में बारिश ने खलल डाली थी और डकवर्थ लुईस मेथड से टीम इंडिया ने मेजबानों को 7 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मात दी थी.

Advertisement
X
जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

आत्मविश्वास से भरी हुई टीम इंडिया बांग्लादेश को दूसरे वनडे मैच में हराकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. पहले मैच में बारिश ने खलल डाली थी और डकवर्थ लुईस मेथड से टीम इंडिया ने मेजबानों को 7 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मात दी थी.

जहां एक ओर सुरेश रैना की कप्तानी में टीम इंडिया जीत पर नजरें टिकाए हुए है वहीं मेजबान जीत के साथ सीरीज में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे. टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में जीत पर उतनी वाहवाही नहीं मिलेगी जितना एक भी मैच हारने पर आलोचना झेलनी होगी. भारत को दूसरे मैच में आत्ममुग्धता से बचना होगा.

पहले मैच में रॉबिन उथप्पा और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने उम्दा प्रदर्शन किया. उथप्पा आईपीएल वाले फॉर्म में हैं जिसमें उन्होंने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी. रहाणे ने भी 64 रन की पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे क्योंकि वनडे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं. कप्तान रैना और अंबाती रायुडू की नजरें मध्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन पर होगी. देखना यह है कि भारतीय खेमा गेंदबाजी में कोई बदलाव करता है या नहीं.

Advertisement

मध्यम तेज गेंदबाज मोहित शर्मा चोट के कारण 10 ओवर पूरे नहीं कर सके. उनकी जगह आर विनय कुमार को उमेश यादव के साथ मौका दिया जा सकता है. विनय वनडे फॉर्मेट में काफी महंगे साबित हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक रन देने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज रहे.

भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को आराम दिए जाने के कारण रैना के पास अधिक विकल्प नहीं है. स्पिनरों में से परवेज रसूल ने प्रभावित किया. अक्षर पटेल की जगह स्टुअर्ट बिन्नी या मनोज तिवारी को उतारा जा सकता है.

टीमें-
भारत: सुरेश रैना (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, रिधिमान साहा, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, आर विनय कुमार, परवेज रसूल, स्टुअर्ट बिन्नी.

बांग्लादेश: मुशफिकर रहीम (कप्तान), तमीम इकबाल, अनामुल हक, शमसुर रहमान, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, नासिर हुसैन, महमुदुल्लाह, मिथुन अली, अब्दुल रज्जाक, मशरेफ मुर्तजा, सोहाग गाजी, जियाउर रहमान, अल अमीन हुसैन, तसकीन अहमद.

Advertisement
Advertisement