scorecardresearch
 

फिर बहाल होगी भारत-पाक क्रिकेट की 'जंग'

मुंबई पर आतंकवादी हमले के पांच साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की मैदानी जंग मंगलवार को होने वाले पहले टी20 मैच के जरिये बहाल होगी.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

मुंबई पर आतंकवादी हमले के पांच साल बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की मैदानी जंग मंगलवार को होने वाले पहले टी20 मैच के जरिये बहाल होगी.

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा क्रिकेट श्रृंखला के बीच भारत और पाकिस्तान दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलेंगे. इंग्लैंड की टीम फिलहाल क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियां मनाने स्वदेश गई है.

भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार द्विपक्षीय श्रृंखला 2007 में खेली थी. इसके बाद आईसीसी के टूर्नामेंटों में कई बार एक दूसरे से खेले लेकिन 2008 के आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कोई श्रृंखला खेलने भारत आई है.

भारतीय टीम ने टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद टी20 मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया. गेंदबाजी हालांकि भारत की चिंता का सबब बनी हुई है. एलेक्स हेल्स, माइकल लंब और ईयोन मोर्गन ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया.

अशोक डिंडा के अलावा भारत का कोई गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सका. परविंदर अवाना, आर अश्विन और पीयूष चावला को विकेट नहीं मिले. महेंद्र सिंह धोनी अगले मुकाबले में अभिमन्यु मिथुन या भुवनेश्वर कुमार को मौका दे सकते हैं.

Advertisement

भारत के लिये सबसे सफल गेंदबाज युवराज सिंह रहे हैं जिन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी भी की. भारतीय खेमा पाकिस्तान के खिलाफ उनका यह फॉर्म बरकरार रहने की दुआ कर रहा होगा.

विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और कप्तान धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ रन बनाये और पाकिस्तान के खिलाफ भी यह सिलसिला जारी रखना चाहेंगे.

यह देखना होगा कि धोनी पिछले प्रदर्शन को देखते हुए इस मैच में अंबाती रायुडू को मौका देते हैं या नहीं. पाकिस्तान के उमर गुल और सोहेल तनवीर के तेज आक्रमण के सामने भारतीय बल्लेबाजों का काम आसान नहीं होगा.

पाकिस्तान के पास सईद अजमल, शाहिद अफरीदी और कप्तान मोहम्मद हफीज के रूप में बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी हैं.

बतौर बल्लेबाज अफरीदी का खराब फॉर्म पाकिस्तानी कप्तान हफीज की चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन उनकी हरफनमौला क्षमता पर उन्हें पूरा भरोसा है.

पाकिस्तानी टीम अपने गेंदबाजी आक्रमण में पूरे बदलाव के साथ भारत आई है. श्रीलंका में टी20 विश्व कप खेलने वाली टीम में उसने छह बदलाव किये हैं. तेज गेंदबाज जुनैद खान को डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की काबिलियत के कारण टीम में रखा गया है.

अहमद शहजाद, उमर अमीन और मोहम्मद इरफान की भी टीम में वापसी हुई है जबकि असद अली और जुल्फिकार बाबर ने भी टीम में जगह बनाई है. भारत और पाकिस्तान आखिरी बार 2012 में टी20 विश्व कप में भिड़े थे जो भारत ने आठ विकेट से जीता.

Advertisement

टी20 विश्व कप 2007 में भारत ने दोनों मुकाबले जीते थे. लीग चरण में मैच टाई रहा और बॉल आउट में भारत विजयी रहा. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच रन से हराया थ.

भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अशोक डिंडा, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, परविंदर अवाना, पीयूष चावला, अंबाती रायुडू.

पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज (कप्तान), अहमद शहजाद, असद अली, जुनैद खान, कामरान अकमल, मोहम्मद इरफान, नासिर जमशेद, सईद अजमल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, सोहेल तनवीर, उमर अकमल, उमर अमीन, उमर गुल, जुल्फिकार बाबर.

Advertisement
Advertisement