scorecardresearch
 

IND vs ENG: 15 महीने से कोहली का बल्ला खामोश, आज लगा पाएंगे शतक?

भारतीय फैन्स को कप्तान विराट कोहली से हमेशा बड़ी पारी की उम्मीद रहती है. लेकिन उम्मीदों के विपरीत कोहली ने 15 महीने से कोई शतक नहीं लगाया है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में शतक के इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे. 

Advertisement
X
Virat Kohli (@BCCI)
Virat Kohli (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने 15 महीने से कोई शतक नहीं लगाया है
  • चौथे टेस्ट में शतक के इस सूखे को वह खत्म करना चाहेंगे 
  • अहमदाबाद में जारी है इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच

भारतीय फैन्स को कप्तान विराट कोहली से हमेशा बड़ी पारी की उम्मीद रहती है. लेकिन उम्मीदों के विपरीत कोहली ने 15 महीने से कोई शतक नहीं लगाया है. विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में शतक के इस सूखे को खत्म करना चाहेंगे. 

कोहली ने आखिरी बार 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 35 पारियों में 1286 रन बनाए, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 40.18 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 55.72 से मेल नहीं खाता है.
 
कोहली को इससे पहले भी दो अवसरों पर शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 2011 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में कोहली शतक नहीं लगा पाए थे. वहीं, 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर तक 25 पारियों में वह सेंचुरी नहीं जड़ सके थे. लेकिन 2008 में डेब्यू करने के बाद 2020 ऐसा साल रहा, जहां कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए. 

Advertisement

विराट कोहली ने 2020 में तीन टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 मैच खेले थे. 2020 में न्यूलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की चार पारियों विराट कोहली ने 9.50 की औसत से 38 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कोहली ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन वो उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए. एडिलेड टेस्ट के बाद कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आए थे. 

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कोहली का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है. कोहली ने 3 टेस्ट में अब तक 34.40 की औसत से 172 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. कोहली पिछली 11 पारियों से टेस्ट में शतक नहीं लगा सके हैं.

चौथे टेस्ट में शतक लगाते ही कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. बतौर कप्तान पोंटिंग और कोहली दोनों के 41 शतक हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का यह 28वां और करियर का 71वां शतक होगा. 

कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे करने से वह महज 17 रन दूर हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (14878) और रिकी पोंटिंग (15440) ही हैं.

Advertisement
Advertisement