scorecardresearch
 
Advertisement

India vs England Score 4th Test Day 1: फिर चला अक्षर-अश्विन की फिरकी का जादू, इंग्लैंड 205 पर आउट

aajtak.in | अहमदाबाद | 04 मार्च 2021, 5:03 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. अहमदाबाद टेस्ट मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें...

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test Day 1 India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test Day 1

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट
  • सीरीज में भारत 2-1 से आगे
  • WTC फाइनल के लिए ये मैच अहम
  • भारत को हार से बचना होगा
5:00 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक भारत का स्कोर 24-1

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए हैं. रोहित 15 और पुजारा 8 रन पर नाबाद लौटे. शुभमन गिल आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे. 

4:41 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 13-1

Posted by :- Devang Gautam

8 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 8 और पुजारा 5 रन बनाकरखेल रहे हैं. 

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 4-1

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 4 रना बनाकर खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक खाता नहीं खोला है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए. 

4:10 PM (4 वर्ष पहले)

गिल बिना खाता खोले आउट

Posted by :- Devang Gautam

शुभमन गिल का खराब फॉर्म जारी है. वह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. जेम्स एंडरसन ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को झटका दिया है. भारत का स्कोर 0-1 है.

Advertisement
3:55 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पहली पारी 205 पर सिमटी

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर ऑल आउट हो गई है. जैक लीच आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें आर अश्विन ने LBW किया. लीच 7 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन के खाते में 3 विकेट आए. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया.

3:39 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षर ने ओवर में लिए दो विकेट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर अक्षर पटेल के सामने संघर्ष करते नजर आए. अक्षर ने 71वें ओवर में दो विकेट लिए. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने लॉरिंस को पंत के हाथों स्टंप कराया. लॉरिस 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर बेस का विकेट लिया. बेस LBW हुए. वह 3 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 189-9 है. 

3:15 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को लगा सातवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड टीम को सातवां झटका लगा है. बेन फोक्स भी पवेलियन लौट गए हैं. वो अश्विन का शिकार बने. स्लिप में रहाणे ने उनका कैच पकड़ा. अश्विन का मैच में ये दूसरा विकेट है. 170 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है. 

3:00 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को छठा झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. ऑली पोप आउट हो गए हैं. वो आर अश्विन का शिकार बने. शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने पोप का कैच पकड़ा. पोप 29 रन बनाकर आउट हुए. 166 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है. 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन के तीसरे सेशन की शुरुआत हो गई है. इस सेशन का पहला ओवर मो.सिराज ने डाला. सिराज के इस ओवर में 5 रन बने.  57 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 149-5 है. पोप और लॉरिंस क्रीज पर जमे हैं. 

Advertisement
2:18 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 144-5

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. इस सेशन में 31 ओवर फेंके गए और 70 रन बने. भारत ने इस सेशन में इंग्लैंड के दो विकेट झटके. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 144-5 है. 

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 135-5

Posted by :- Devang Gautam

53 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 10 और पोप 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

1:44 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स आउट हो गए हैं. वो वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर चकमा खा गए. स्टोक्स स्पिन के लिए खेले, लेकिन सुंदर की गेंद सीधी रह गई और स्टोक्स के पैर पर जा लगी. स्टोक्स LBW हुए. 121 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा है. स्टोक्स 55 रन बनाकर आउट हुए.  

1:32 PM (4 वर्ष पहले)

स्टोक्स ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की पारी को संभालने में जुटे हैं. उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 51 रन पर पहुंच गए हैं. स्टोक्स का साथ पोप दे रहे हैं. पोप 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 114-4 है. 
 

1:08 PM (4 वर्ष पहले)

सुंदर का पहला ओवर

Posted by :- Devang Gautam

कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को गेंद सौंपी है. बतौर तीसरे स्पिनर टीम में शामिल सुंदर का ये मैच में पहला ओवर है. उनके इस ओवर में 2 रन बने. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 97-4 है. 

Advertisement
12:50 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 88-4

Posted by :- Devang Gautam

34 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. स्टोक्स 33 और ऑली पोप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

सिराज की शानदार गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

मोहम्मद सिराज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत को विकेट की तलाश थी और उन्होंने इसे पूरा किया है. सिराज ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया. बेयरस्टो 28 रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स और बेयरस्टो के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई. 78 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. 

12:20 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद अश्विन ने की शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद पहला ओवर आर अश्विन ने किया. उनका सामना बेन स्टोक्स ने किया. स्टोक्स ने सिंगल लेकर स्ट्राइक जॉनी बेयरस्टो को दिया. अश्विन के इस ओवर एक रन बने. इंग्लैंड का स्कोर 75-3 है. 

12:00 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर बनाया दबाव

Posted by :- Devang Gautam
11:33 AM (4 वर्ष पहले)

पहला सेशन भारत के नाम

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. उसने इंग्लैंड को तीन विकेट झटके. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर जमे हैं. 
 

Advertisement
11:29 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 72-3

Posted by :- Devang Gautam

24 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं. स्टोक्स 23 और बेयरस्टो 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:57 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 49-3

Posted by :- Devang Gautam

16 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स 14-14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को बड़ी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गति और स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया है. सिराज ने पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने कप्तान जो रूट को LBW किया. रूट 5 रन बनाकर आउट हुए. 30 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है. 

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 30-2

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है. अक्षर पटेल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं, मो. सिराज भी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और बेयरस्टो क्रीज पर हैं. रूट 5 और बेयरस्टो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 30-2 है. 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल ने दिया दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल की खतरनाक गेंदबाजी जारी है. उन्होंने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. अक्षर पटेल ने ओपनर जैक क्रॉउली को मिड ऑफ पर सिराज के हाथों आउट कराया. अक्षर का ये पारी में दूसरा विकेट है. क्रॉउली 9 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 15-2 है. 

Advertisement
10:01 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर पटेल ने दिया पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड टीम में अक्षर पटेल का खौफ जारी है. उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने सिब्ली को क्लीन बोल्ड किया है. 10 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. सिब्ली 2 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल का ये सीरीज में 19वां विकेट है. 
 

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

भारत की कसी गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मो.सिराज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी के नुकसान के 10 रन है. भारत को पहले विकेट की तलाश है. 

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

ईशांत का पहला ओवर रहा मेडन

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर सिब्ली और क्रॉउली ने पारी का आगाज किया. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने डाला. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. ईशांत ने क्रॉउली को पहले ओवर में परेशान किया. उनका ये ओवर मेडन रहा. 

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

तीन गेंदबाजों के साथ उतरा इंग्लैंड

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड टीम इस मैच में तीन गेंदबाजों के साथ उतर रही है. जोफ्रा आर्चर और स्टुर्अट ब्रॉड को टीम में जगह नहीं मिली है. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए डैनियल लॉरेंस को शामिल किया है. वहीं, स्पिनर डोमिनिक बेस को भी टीम में जगह मिली है. इस मैच में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी का जिम्मा जेम्स एंडरसन, बेस और लीच के ही कंधों पर होगा. वहीं, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी गेंदबाजी करते दिखेंगे. हालांकि, अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है. 
 

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड टीम में दो बदलाव

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

दोनों टीमें इस प्रकार

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन- डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

भारत प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज

9:06 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने जीता टॉस

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड टीम में डैनियल लॉरिंस और स्पिनर डोमिनिक बेस की वापसी हुई है. वहीं, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं.  

8:53 AM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने किया जमकर अभ्यास

Posted by :- Devang Gautam
8:53 AM (4 वर्ष पहले)

मैच से पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
Advertisement