India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test Day 1 पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए हैं. रोहित 15 और पुजारा 8 रन पर नाबाद लौटे. शुभमन गिल आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.
8 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 8 और पुजारा 5 रन बनाकरखेल रहे हैं.
5 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 4 रना बनाकर खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा ने अभी तक खाता नहीं खोला है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए.
शुभमन गिल का खराब फॉर्म जारी है. वह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. जेम्स एंडरसन ने पारी के पहले ही ओवर में भारत को झटका दिया है. भारत का स्कोर 0-1 है.
Yessss @jimmy9!! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) March 4, 2021
Scorecard: https://t.co/NO0eqZUYkB#INDvENG pic.twitter.com/V4xPNYJtTt
इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर ऑल आउट हो गई है. जैक लीच आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें आर अश्विन ने LBW किया. लीच 7 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन के खाते में 3 विकेट आए. मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को आउट किया.
INNINGS BREAK:
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
England all out for 205.
4⃣ wickets for @akshar2026
3⃣ wickets for @ashwinravi99
2⃣ wickets for Mohammed Siraj
1⃣ wicket for @Sundarwashi5 #TeamIndia shall come out to bat shortly. @Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/FrXYSDlNSB
इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर अक्षर पटेल के सामने संघर्ष करते नजर आए. अक्षर ने 71वें ओवर में दो विकेट लिए. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने लॉरिंस को पंत के हाथों स्टंप कराया. लॉरिस 46 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद पर बेस का विकेट लिया. बेस LBW हुए. वह 3 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 189-9 है.
2⃣ wickets in an over
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
4⃣th wicket of the innings@akshar2026 continues to make merry. 👍👍
England 9 down. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/Tm92yoaYSA
इंग्लैंड टीम को सातवां झटका लगा है. बेन फोक्स भी पवेलियन लौट गए हैं. वो अश्विन का शिकार बने. स्लिप में रहाणे ने उनका कैच पकड़ा. अश्विन का मैच में ये दूसरा विकेट है. 170 के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है.
2⃣ wickets in quick succession for @ashwinravi99! 👍👍
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
A fine low catch by @ajinkyarahane88 in the slips. 👌👌
England 7⃣ down as Ben Foakes gets out. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/FqXuJPb9mR
इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. ऑली पोप आउट हो गए हैं. वो आर अश्विन का शिकार बने. शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने पोप का कैच पकड़ा. पोप 29 रन बनाकर आउट हुए. 166 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है.
पहले दिन के तीसरे सेशन की शुरुआत हो गई है. इस सेशन का पहला ओवर मो.सिराज ने डाला. सिराज के इस ओवर में 5 रन बने. 57 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 149-5 है. पोप और लॉरिंस क्रीज पर जमे हैं.
पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. इस सेशन में 31 ओवर फेंके गए और 70 रन बने. भारत ने इस सेशन में इंग्लैंड के दो विकेट झटके. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 144-5 है.
53 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 10 और पोप 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बेन स्टोक्स आउट हो गए हैं. वो वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर चकमा खा गए. स्टोक्स स्पिन के लिए खेले, लेकिन सुंदर की गेंद सीधी रह गई और स्टोक्स के पैर पर जा लगी. स्टोक्स LBW हुए. 121 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा है. स्टोक्स 55 रन बनाकर आउट हुए.
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड की पारी को संभालने में जुटे हैं. उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 51 रन पर पहुंच गए हैं. स्टोक्स का साथ पोप दे रहे हैं. पोप 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड का स्कोर 114-4 है.
Batted @benstokes38 👏
— England Cricket (@englandcricket) March 4, 2021
Important runs 🏏
Scorecard: https://t.co/OIze4BKzRc
🇮🇳 #INDvENG 🏴 pic.twitter.com/QWuwCA92Wx
कप्तान विराट कोहली ने ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को गेंद सौंपी है. बतौर तीसरे स्पिनर टीम में शामिल सुंदर का ये मैच में पहला ओवर है. उनके इस ओवर में 2 रन बने. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 97-4 है.
34 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं. स्टोक्स 33 और ऑली पोप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मोहम्मद सिराज कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. भारत को विकेट की तलाश थी और उन्होंने इसे पूरा किया है. सिराज ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया. बेयरस्टो 28 रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स और बेयरस्टो के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई. 78 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है.
England 4⃣ down!
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
Mohammed Siraj picks his 2⃣nd wicket. 👍👍
Jonny Bairstow is out LBW. @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/reUWwrKke5
लंच के बाद पहला ओवर आर अश्विन ने किया. उनका सामना बेन स्टोक्स ने किया. स्टोक्स ने सिंगल लेकर स्ट्राइक जॉनी बेयरस्टो को दिया. अश्विन के इस ओवर एक रन बने. इंग्लैंड का स्कोर 75-3 है.
It's Lunch on Day 1 of the fourth @Paytm #INDvENG Test!
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
3⃣ wickets for #TeamIndia
7⃣4⃣ runs for England
Scorecard 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/jdgGd1kVHs
पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. उसने इंग्लैंड को तीन विकेट झटके. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए हैं. बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर जमे हैं.
24 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं. स्टोक्स 23 और बेयरस्टो 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16 ओवर के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स 14-14 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गति और स्विंग से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया है. सिराज ने पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है. उन्होंने कप्तान जो रूट को LBW किया. रूट 5 रन बनाकर आउट हुए. 30 के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा है.
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया हुआ है. अक्षर पटेल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं, मो. सिराज भी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और बेयरस्टो क्रीज पर हैं. रूट 5 और बेयरस्टो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 30-2 है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्षर पटेल की खतरनाक गेंदबाजी जारी है. उन्होंने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. अक्षर पटेल ने ओपनर जैक क्रॉउली को मिड ऑफ पर सिराज के हाथों आउट कराया. अक्षर का ये पारी में दूसरा विकेट है. क्रॉउली 9 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 15-2 है.
2⃣nd wicket in the innings
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
2⃣0⃣th wicket in Tests@akshar2026 strikes again as Zak Crawley gets out. 👍👍@Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/f4JD04KzLB
इंग्लैंड टीम में अक्षर पटेल का खौफ जारी है. उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट लिया है. उन्होंने सिब्ली को क्लीन बोल्ड किया है. 10 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पहला झटका लगा है. सिब्ली 2 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल का ये सीरीज में 19वां विकेट है.
TIMBER! 👌👌@akshar2026 strikes with the 2⃣nd ball he has bowled in the fourth Test. 👍👍#TeamIndia get their first wicket as Dom Sibley departs. @Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/YCH3UoIRvv
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मो.सिराज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी के नुकसान के 10 रन है. भारत को पहले विकेट की तलाश है.
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत हो गई है. ओपनर सिब्ली और क्रॉउली ने पारी का आगाज किया. भारत की ओर से पहला ओवर ईशांत शर्मा ने डाला. उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की. ईशांत ने क्रॉउली को पहले ओवर में परेशान किया. उनका ये ओवर मेडन रहा.
इंग्लैंड टीम इस मैच में तीन गेंदबाजों के साथ उतर रही है. जोफ्रा आर्चर और स्टुर्अट ब्रॉड को टीम में जगह नहीं मिली है. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए डैनियल लॉरेंस को शामिल किया है. वहीं, स्पिनर डोमिनिक बेस को भी टीम में जगह मिली है. इस मैच में इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी का जिम्मा जेम्स एंडरसन, बेस और लीच के ही कंधों पर होगा. वहीं, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी गेंदबाजी करते दिखेंगे. हालांकि, अब तक खेले तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है.
Team News:
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
1⃣ change in #TeamIndia as Mohammed Siraj named in the playing XI.
2⃣ changes for England as Dan Lawrence & Dom Bess picked in the team. @Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/QvrhCgERhz
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन- डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), डैनियल लॉरेंस, डोमिनिक बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
भारत प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड टीम में डैनियल लॉरिंस और स्पिनर डोमिनिक बेस की वापसी हुई है. वहीं, भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं.
Toss Update:
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
England have won the toss & elected to bat against #TeamIndia in the 4⃣th @Paytm #INDvENG Test in Ahmedabad.
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/lgKchd6v3i
Fielding drills ✅@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/fAdEKZ2YYA
— BCCI (@BCCI) March 2, 2021
Batting & bowling drills 💪
— BCCI (@BCCI) March 3, 2021
Catching practice 👌#TeamIndia gear up for the fourth & final @Paytm #INDvENG Test in Ahmedabad. 👍👍 pic.twitter.com/9wqZglQ4fu