टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उतरते ही एक खास उपलब्धि हासिल की है. कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की है. बतौर कप्तान कोहली का यह 60वां टेस्ट मैच है.
कोहली पहले ही धोनी को पछाड़ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन चुके हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने अबतक 59 में से 35 टेस्ट मैच जीते हैं और 14 मैचों में उन्हें हार मिली है, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. कोहली की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 58.33 है.
#SpiritOfCricket #TeamIndia captain @imVkohli congratulates England skipper @root66, who will be playing his 50th Test as captain. 👏👏@Paytm #INDvENG
— BCCI (@BCCI) March 4, 2021
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/PL1k6bYrgJ
एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट जीते और 18 मैचों में हार मिली थीं, जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे थे. धोनी की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 45 रहा.
सौरव गांगुली भारत के तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. गांगुली की कप्तानी में भारत को 49 टेस्ट में से 21 में जीत और 13 में हार मिली, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे. उनकी कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 42.85 रहा.
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत को 47 में से 14 टेस्ट में जीत और इतनी ही हार मिली, जबकि 19 मुकाबले ड्रॉ रहे. अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत का प्रतिशत 29.78 रहा.
गुरुवार को जो रूट ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रूट का बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए यह 50वां टेस्ट मैच है. भारत ने जसप्रीत बुमराह के स्थान पर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. दूसरी ओर इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर की जगह डैनियल लॉरेंस और डैमिनिक बेस को उतारा है.