scorecardresearch
 

ECB ने बताया- आर्चर इस वजह से बाहर, बेन स्टोक्स को पेट में गड़बड़ी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी में चोट से परेशानी के कारण भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया, जबकि बेन स्टोक्स सहित टीम के कुछ अन्य सदस्यों को पेट में संक्रमण है.

Advertisement
X
Ben Stokes (Getty)
Ben Stokes (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी में चोट से परेशानी
  • आर्चर इसी चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे
  • बेन स्टोक्स और कुछ खिलाड़ियों को पेट में संक्रमण

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को कोहनी में चोट से परेशानी के कारण भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया, जबकि बेन स्टोक्स सहित टीम के कुछ अन्य सदस्यों को पेट में संक्रमण है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

आर्चर इसी चोट के कारण चेन्नई में दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे. ईसीबी के अपडेट के अनुसार, ‘जोफ्रा आर्चर कोहनी की चोट के बरकरार रहने के कारण इस टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. ईसीबी की मेडिकल टीम आगे इस पर अपडेट देगी.’

इसके अनुसार, ‘बेन स्टोक्स को पेट में गड़बड़ी है और दौरा करने वाली टीम के अन्य सदस्यों को भी इससे परेशानी है. लेकिन उन्हें मैदान से दूर रखने की उम्मीद नहीं है.’

आर्चर तीसरे टेस्ट में खेले थे, जिसमें उन्होंने एक विकेट चटकाया था. स्टोक्स ने अंतिम टेस्ट के पहले दिन 55 रनों की पारी खेली. अनुभवी जेम्स एंडरसन ही अंतिम एकादश में मुख्य तेज गेंदबाज हैं.

टीम चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है. इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 205 रन ही बना पाई. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement