scorecardresearch
 

इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उठाए सवाल- कमिंस को क्यों दिया आराम?

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल में भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के महज दो मैचों के बाद पैट कमिंस को आराम देने के ऑस्ट्रेलियाई फैसले पर सवाल उठाए.

Advertisement
X
Pat Cummins (Getty)
Pat Cummins (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे
  • ब्रेट ली बोले- यह शायद कमिंस को फैसला नहीं होगा
  • ली का मानना है कि खिलाड़ी आमतौर पर खेलना चाहते हैं

पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने हाल में भारत के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के महज दो मैचों के बाद पैट कमिंस को आराम देने के ऑस्ट्रेलियाई फैसले पर सवाल उठाए.

तेज गेंदबाजी के अगुवा कमिंस अगस्त में इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए भी खेले थे. उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत अंतिम वनडे के लिए आराम दिया गया है और वह आगामी टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे.

ली ने ‘फॉक्सस्पोर्ट्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘यह शायद उनका फैसला नहीं होगा, वह शायद खेलना चाहते होंगे. खिलाड़ी आमतौर पर खेलना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘दो मैचों के बाद उन्हें थकना नहीं चाहिए. मैंने हमेशा पाया है कि व्यक्तिगत रूप से मैं जितने ज्यादा मैच खेलता था, उतना ज्यादा बेहतर लय में होता था.’

देखें: आजतक LIVE TV

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों को शुक्रवार से केनबरा में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ना है.

Advertisement

ली की राय है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल है, तो उसे आराम दिया जा सकता है. लेकिन फिट खिलाड़ियों को जितने ज्यादा संभव हो, उतने मैच खेलने चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे एक हफ्ते का भी ब्रेक मिलता है, भले ही यह टूर्नामेंट में ब्रेक है या फिर मुझे आराम दिया गया, तो इसके बाद आपको फिर से लय हासिल करनी होती है.’

Advertisement
Advertisement