सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के नए टेस्ट कप्तान होंगे. वह इसी साल मार्च में क्रिकेट से संन्यास ले चुके ग्रीम स्मिथ की जगह लेंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर अमला को तरजीह दी है.
वनडे कप्तानी के लिए मना कर दिया था अमला ने
इससे पहले हाशिम अमला से जब वनडे टीम की कप्तानी के लिये संपर्क किया गया था तो उन्होंने मना कर दिया था. लेकिन स्मिथ के संन्यास के बाद उन्होंने फैसला बदल लिया. अमला ने एक बयान में कहा, मैंने अपनी बल्लेबाजी पर पूरा फोकस किया था और अब मुझे लगता है कि मैं बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जा सकता हूं. एक दशक से भी अधिक समय तक टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद स्मिथ ने मार्च में संन्यास लेने का ऐलान किया था.