सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के संघषर्पूर्ण शतक और तेज गेंदबाज मोरनी मार्केल के चार विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान पर दो रनों की रोमांचक जीत दर्ज की.
पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. अमला के 119 रनों की बदौत दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 228 रन बनाए लेकिन जवाब में पाकिस्तान अपने सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 226 रन ही बना सका.
पाकिस्तान की ओर से इस बार फवाद आलम ने अविजित 59 रन बनाए जिससे एक वक्त पाकिस्तान जीत के करीब पहुंचता दिख रहा था लेकिन अंतिम दो गेंदों पर पाकिस्तान ने दो विकेट गंवाकर मैच भी गंवा दिया.