scorecardresearch
 

एंड्रयू टाई का दावा- कई और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बीच में ही छोड़ सकते हैं IPL

ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं.

Advertisement
X
Tye expects more Australians may follow him in departing early from the IPL (@BCCI)
Tye expects more Australians may follow him in departing early from the IPL (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर, स्मिथ और कमिंस भी खेल रहे
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मौजूदा हालात पर नजर रखे हुए है

ऑस्ट्रेलिया और राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने भारत में कोरोना मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से आईपीएल (IPL) बीच में ही छोड़ दिया और दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर यह फैसला ले सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन भी लौट रहे हैं.  

टाई ने कहा कि उनके गृहनगर पर्थ में भारत से जाने वालों के पृथकवास के बढ़ते मामलों के कारण उन्होंने यह फैसला लिया. टाई ने रॉयल्स के लिए अब तक एक भी मैच नहीं खेला है और उन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा गया था.

टाई ने सोमवार को दोहा से ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘इसके कई कारण हैं, लेकिन मुख्य कारण यह है कि पर्थ में भारत से लौटने वाले लोगों के होटलों में पृथकवास के मामले बढ़ गए हैं. पर्थ सरकार पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने वालों की संख्या में कटौती करने की कोशिश में है.’

IPL: मंझधार में फंसी RR... बीच टूर्नामेंट में साथ छोड़ गए 4 विदेशी खिलाड़ी 

उन्होंने कहा कि बायो बबल में रहने की थकान भी एक कारण है. उन्होंने कहा,‘मैंने सोचा कि देश में प्रवेश नहीं मिले, उससे पहले ही रवाना हो जाऊं. बबल में लंबा समय बिताना काफी थकाऊ है. अगस्त से अब तक मैं सिर्फ 11 दिन बबल से बाहर रहा हूं और अब घर जाना चाहता हूं.’

Advertisement

ब्रिटेन और न्यूजीलैंड समेत कई देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने भी उड़ानों में 30 प्रतिशत कटौती कर दी है और आगे प्रतिबंध की आशंका है. भारत में पिछले कुछ दिनों से तीन लाख मामले रोज आ रहे हैं.

आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. टाई ने कहा कि कई खिलाड़ी लौटने की सोच रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘चिंता तो है. मेरे लौटने की बात पता चलते ही कई ने संपर्क किया. उन्होंने पूछा कि मैं किस रास्ते से जा रहा हूं. भारत में रोज तीन लाख से ज्यादा मामले आ रहे हैं और ये वो मामले हैं जो आधिकारिक है. शायद आंकड़ा इससे भी अधिक हो.’

टाई ने कहा, ‘आईपीएल और बीसीसीआई ने हमें सुरक्षित रखा है, लेकिन कोरोना से जूझ रहे लोगों को देखकर बुरा लगता है और हम क्रिकेट खेल रहे हैं.’

इससे पहले रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन भी यात्रा प्रतिबंध लागू होने से पहले ब्रिटेन लौट गए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने संयुक्त बयान में कहा कि वे आईपीएल में शामिल अपने क्रिकेटरों, कोचों और कमेंटेटरों के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं.

उधर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं. उन दोनों ने निजी कारणों के चलते ऑस्ट्रेलिया लौटने का फैसला किया है. 

Advertisement
Advertisement