इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली पर न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रिचर्ड हैडली ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ली पर आरोप लगा है कि प्रदर्शनी ओवर के दौरान उन्होंने टीवी प्रेजेंटेटर पीयर्स मोर्गन के खिलाफ जानबूझकर ऐसी घातक गेंदबाजी की जिससे उनकी जान भी जा सकती थी. हैडली ने ली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.
शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चौथे एशेज टेस्ट के चाय के विश्राम के दौरान ली ने मोर्गन को शॉर्ट पिच गेंदों का एक ओवर फेंका जिसे खेलने में उन्हें काफी परेशानी हुई. इस दौरान अधिकतर गेंदें मोर्गन के शरीर को निशाना बनाकर फेंकी गई.
हैडली ने कहा, ‘एक पूर्व तेज गेंदबाज होने के नाते मैंने जो देखा उससे मैं डरा हुआ और नाराज हूं.’ इस प्रदर्शनी ओवर का आयोजन तब कराया गया जब ली ने मोर्गन को एक ओवर खेलने की चुनौती दी. इससे पहले मोर्गन ने इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाजों के साहस पर सवाल उठाया था.
हैडली ने कहा, ‘ली का मोर्गन पर किया गया हमला काफी खतरनाक और गैरजरूरी था. यह स्पष्ट था कि मोर्गन ली की तेजी और आक्रामकता के सामने बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे और ना ही उसकी गेंदों को रक्षात्मक रूप से खेल सकते थे.’
हैडली ने कहा, ‘यह मारने और चोट पहुंचाने का जानबूझकर किया गया प्रयास था और मैं इसे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने के तरीके के रूप में देखता हूं जो घातक हो सकता था.’ इंग्लैंड के 48 वर्षीय मोर्गन के शरीर पर चार बार 37 वर्षीय ली की गेंद लगी जिन्होंने 17 महीने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
हैडली ने कहा, ‘अगर गेंद उसके सिर पर या दिल के पास लगती तो नतीजा घातक हो सकता था. ली ने सिर्फ एक गेंद विकेट पर कराई और बाकी पांच गेंदों का निशाना बल्लेबाज के शरीर का बीच से ऊपर का हिस्सा और सिर था.’