टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खराब रोशनी के चलते समय से थोड़ा पहले खत्म करना पड़ा. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 68 रनों तक दो विकेट गंवा दिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 32 और विराट कोहली 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर मेजबानों से 98 रन पीछे है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं. भारत पर अब हार का खतरा मंडराने लगा है. पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों पर मैच बचाने का दबाव होगा. दक्षिण अफ्रीका के 500 रनों पर आलआउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही.
टीम इंडिया का स्कोर आठ रनों तक ही पहुंचा था कि मुरली विजय वेरनॉन फिलैंडर की गेंद पर कप्तान ग्रीम स्मिथ को कैच थमा बैठे. मुरली 6 रनों का ही योगदान दे सके. इसके बाद रॉबिन पीटरसन ने भारत को दूसरा झटका देते हुए शिखर धवन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 500 रनों पर आलआउट हुई. इस तरह से पहली पारी के आधार पर मेजबान को टीम इंडिया के खिलाफ 166 रनों की बढ़त मिली. अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे जैक कैलिस ने शानदार 115 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 6 जबकि जहीर खान ने दो विकेट झटके.
चौथे दिन 299 रनों पर पांच विकेट से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए विदाई टेस्ट खेल रहे जैक कैलिस ने अपने करियर का 45वां शतक जड़ा. कैलिस ने 273 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से सेंचुरी ठोकी. वहीं उन्हें दूसरे छोर से नाइटवाचमैन डेल स्टेन का अच्छा साथ मिला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 86 रन जोड़े. कैलिस 115 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हुए.

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका जहीर खान ने दिया. डेल स्टेन 44 रन बनाकर जहीर का शिकार बने. आठवें विकेट के लिए फैफ डुप्लेसिस (43) और रोबिन पीटरसन ने मिलकर 110 रन जोड़े. पीटरसन 61 रन बनाकर जहीर की गेंद पर मुरली विजय को कैच थमाकर पवेलियन लौटे. डुप्लेसिस रनआउट हुए तो मोर्न मोर्केल बिना खाता खोले जडेजा का छठा शिकार बने. इस तरह दक्षिण अफ्रीकी पारी 500 रनों पर आलआउट हो गई.
पढ़ें: तीसरे दिन की मैच रिपोर्ट
पढ़ें: दूसरे दिन की मैच रिपोर्ट
पढ़ें: पहले दिन की मैच रिपोर्ट