scorecardresearch
 

धोनी ने श्रृंखला गंवाने के लिए बल्लेबाजों, तेज गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रा होने के बाद इंग्लैंड के हाथों श्रृंखला में 1.2 की शिकस्त के लिए बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को चौथा और अंतिम टेस्ट ड्रा होने के बाद इंग्लैंड के हाथों श्रृंखला में 1.2 की शिकस्त के लिए बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया.

धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि हमें बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में जूझना पड़ा लेकिन हमारे स्पिनरों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. दोनों टीमों के बीच का अंतर जेम्स एंडरसन रहे जिन्होंने चारों मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की.'

उन्होंने कहा, 'अधिक तेज गेंदबाज औसत नजर आए लेकिन उसने कई बार बल्लेबाजों की परीक्षा ली. मुझे लगता है कि उसे श्रेय जाता है. इस तरह के विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद नहीं थी. लेकिन इसके अलावा मुझे लगता है कि बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी कि वे काफी रन नहीं बना पाए.' इंग्लैंड ने इसके साथ ही 28 बरस बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीती.

धोनी यह बताने में विफल रहे कि आखिर क्यों ड्रेसिंग रूम में बनाई रणनीति मैदान पर कारगर साबित नहीं हुई और इंग्लैंड ने अहमदाबाद में पहले टेस्ट में नौ विकेट की शिकस्त के बाद वापसी करते हुए श्रृंखला जीत ली. भारतीय कप्तान ने कहा, 'अगर आप ऐसे विकेटों पर खेल रहे हैं जो पहले दिन से टर्न करते हैं तो आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा क्योंकि अगर आप एक या दो गलती करते हैं तो दबाव में आ सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement