क्रिकेट टीम इंडिया बाहर से तो हारकर आई ही, अब घर में भी हार रही है. टीम पर संकट के बादल छाए हुए हैं. जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उनसे पता चलत है कि टीम के भीतर भी सब ठीक नहीं है. ऐसे में क्या होगा इस टीम का, क्या होगा इस सीरीज का?