scorecardresearch
 

नागपुर टेस्ट मैच ड्रा, भारत सीरीज हारा

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच पांचवें दिन सोमवार को ड्रॉ हो गया. इस प्रकार इंग्लैंड ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया श्रृंखला का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच पांचवें दिन सोमवार को ड्रॉ हो गया. इस प्रकार इंग्लैंड ने 2-1 से श्रृंखला अपने नाम कर ली.

मध्यक्रम के बल्लेबाज इयान बेल 306 गेंदों पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 116 और जोए रूट एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन पर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े.

दिन के खेल में अभी 15 ओवर बचा ही था कि दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से इस टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 352 रन बनाए. पहली पारी में इंग्लिश टीम को चार रन की बढ़त हासिल थी.

इससे पहले, इंग्लैंड ने चौथे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 161 रन बनाए थे. रविवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज ट्रॉट (66) और बेल (24) ने दिन के खेल की शुरुआत की.

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी के स्कोर को 300 के पार ले गए. ट्रॉट और बेल ने चौथे विकेट के लिए 208 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

Advertisement

ट्रॉट को रविचंद्रन अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. ट्रॉट ने 310 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया.

भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन दो जबकि प्रज्ञान ओझा और रवींद्र जडेजा एक-एक विकेट झटके.

इंग्लैंड की पहली पारी के 330 रनों के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 326 रन पर घोषित की थी. उल्लेखनीय है कि भारत ने अहमदाबाद में खेला गया श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच जीता था जबकि मुंबई और कोलकाता में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है....

इंग्लैंडः एलियेस्टर कुक, निक कॉम्पटन, जोनथन ट्रॉट, केविन पीटरसन, इयान बेल, जो रूट, मैट प्रायर, टिम ब्रेसनन, ग्रेम स्वान, जेम्स एंडरसन, मोंटी पनेसर.

भारतः महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, पीयुष चावला, प्रज्ञान ओझा और इशांत शर्मा.

Advertisement
Advertisement