वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचर्डस ने खराब फार्म के बावजूद सचिन तेंदुलकर का समर्थन करते हुए कहा कि यह सीनियर भारतीय बल्लेबाज अपने संन्यास पर फैसला करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है और जब तक चाहे उसे खेलते रहना चाहिए.
रिचर्डस ने कहा, 'कोई भी इतना योग्य नहीं है कि तेंदुलकर कहे कि उन्हें लगता कि इस समय उन्हें जाना चाहिए.' टीम में 39 वर्षीय तेंदुलकर के स्थान को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला की छह पारियों में सिर्फ 18.66 की औसत से रन बनाए हैं.
रिचर्डस ने कहा, 'जब आप संन्यास लेते हैं तो आप काफी लंबे समय तक बाहर हो जाते हो. यह कुछ हद तक मौत होने जैसा है इसलिए जब आप जीवित हैं और जो कर रहे हैं उसका लुत्फ उठा रहे हैं तो मेरे लिए यही सब कुछ है.'
तेंदुलकर के भविष्य को लेकर लोगों के बीच मिश्रित प्रतिक्रिया है. सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, दिलीप वेंगसरकर और सौरव गांगुली जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने उनसे अपील की है कि वह अपनी संन्यास की योजना पर चयनकर्ताओं के साथ बात करें.