scorecardresearch
 

विश्व कप की सफलता के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ी लापरवाह हो गये हैं: गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी 2011 विश्व कप में मिली सफलता के बाद बहुत 'लापरवाह' हो गये हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी 2011 विश्व कप में मिली सफलता के बाद बहुत 'लापरवाह' हो गये हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

गावस्कर से जब पूछा गया कि भारतीय टीम की पिछली 18 महीने में लगातार असफलताओं का कारण क्या है तो उन्होंने एनडीटीवी से कहा, '2011 विश्व कप की सफलता के बाद कुछ खिलाड़ियों का रवैया बहुत लापरवाह हो गया. उन्होंने ऐसा बर्ताव करना शुरू कर दिया जैसे विश्व कप जीतने के बाद देश उनका कर्जदार है जिसे स्वीकारा नहीं जा सकता.' इस महान सलामी बल्लेबाज ने इस सवाल का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया कि क्या बीसीसीआई को डंकन फ्लेचर को हटा देना चाहिए जिन्होंने हालिया वषरें में भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बुरा दौर देखा है.

गावस्कर ने कहा, 'मैं इस बात में धोनी का समर्थक हूं, जब वह कहते हैं कि कोच मैदान में जाकर रन नहीं बना सकता. लेकिन हां, मैं देखना चाहूंगा कि रवैया बहुत फीका है. ईपीएल या ला लगा में अगर टीम हारना जारी रखती है तो कोच और मैनेजर को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है.'

Advertisement
Advertisement