scorecardresearch
 

82 की उम्र में दिल्‍ली के आशीष ने पूरा किया 139वां मैराथन

भारत के 82 वर्षीय मैराथन धावक आशीष रॉय ने वर्जीनिया के एलेक्जेंड्रिया में आयोजित व्रुडो विल्सन ब्रिज हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण में हिस्सा लिया. यह इस मायने में महत्‍वपूण है कि आशीष के करियर का यह 139वां हाफ मैराथन है, जिसे उन्‍होंने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

Advertisement
X
दिल्‍ली के आशीष रॉय
दिल्‍ली के आशीष रॉय

भारत के 82 वर्षीय मैराथन धावक आशीष रॉय ने वर्जीनिया के एलेक्जेंड्रिया में आयोजित व्रुडो विल्सन ब्रिज हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण में हिस्सा लिया. यह इस मायने में महत्‍वपूण है कि आशीष के करियर का यह 139वां हाफ मैराथन है, जिसे उन्‍होंने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

इसके अलावा 13.1 मील वर्ग में यह उनके करियर का 24वां हाफ मैराथन रहा. तीन घंटे 40 मिनट में 13.1 मील की दूरी तय करने वाले आशीष ने 80 से ज्यादा उम्र के प्रतियोगियों में पहला स्थान हासिल किया. बेहद सर्द मौसम में रविवार को आयोजित हाफ मैराथन में हिस्सा लेने वाले आशीष सबसे उम्रदराज प्रतियोगी रहे. इससे पहले नेवी-एयर फोर्स हाफ मैराथन में आशीष ने और 12 मिनट कम का समय लिया था.

दिल्ली के चितरंजन पार्क के रहने वाले आशीष की बेटी 42 वर्षीया अमृता ने भी इस मैराथन में हिस्सा लिया. इस साल अमेरिका में यह उनकी चौथी दौड़ है. भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत होने वाले आशीष ने 52 साल की उम्र में मैराथन दौड़ना शुरू किया. इसके बाद नवंबर 2011 में रीढ़ में लगी चोट के कारण उन्होंने हाफ मैराथन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. आशीष 75 साल की उम्र तक 82 मौराथन दौड़ में हिस्सा ले चुके थे. जनवरी 2010 में उन्होंने अपना 100वां मैराथन पूरा किया. इसके बाद मुंबई में जनवरी 2013 में उन्होंने अपना 115वां मैराथन भी पूरा कर लिया.

Advertisement
Advertisement