scorecardresearch
 

विशाखापत्तनम: तेंदुआ मारकर खा गए गांव वाले, पर झगड़े ने खोली पोल

तेंदुआ जब रिहायशी इलाकों में घुस आता है तो प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल जाते हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश के एक गांव में हैरतअंगेज वाकया सामने आया है. विशाखापत्तनम जिले के एक गांव में लोग तेंदुए को मारकर खा गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

तेंदुआ जब रिहायशी इलाकों में घुस आता है तो प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल जाते हैं. लेकिन आंध्र प्रदेश के एक गांव में हैरतअंगेज वाकया सामने आया है. विशाखापत्तनम जिले के एक गांव में लोग तेंदुए को मारकर खा गए. बात छिपाने के लिए उन्होंने तेंदुए का सिर दफना दिया, लेकिन आपसी झगड़े ने ही उनकी पोल खोल दी.

पढ़ें: तेंदुआ पकड़ने में सेना भी फेल, मेरठ में अलर्ट

घटना शनिवार की है. लेकिन अधिकारियों को इसकी जानकारी अगले दिन यानी रविवार को तब मिली जब तेंदुए के मांस को लेकर लोगों में झड़प हो गई. मामला जब वन अधिकारियों तक पहुंचा तो एम श्रीनिवास, एस गोविंद और बी सीमाचलम नाम के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया. तीनों आरोपी श्रीकाकुलम जिले के कोविरी गांव के रहने वाले हैं.

देखें: कैमरे में कैद तेंदुए का आतंक

जांच के दौरान तेंदुए का सिर बरामद किया गया और उसे फोरेंसिक जांच के लिए हैदराबाद भेज दिया गया है. हालांकि जानवर का चमड़ा और उसके नाखून अब भी गायब हैं.

Advertisement
Advertisement