scorecardresearch
 

काउंटी क्रिकेट में एश्वेल प्रिंस और एल्विरो पीटरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन और एश्वेल प्रिंस ने 501 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बना डाला है. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए इंग्लिश काउंटी मैच में यह रिकॉर्ड बनाया.

Advertisement
X
एश्वेल प्रिंस
एश्वेल प्रिंस

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन और एश्वेल प्रिंस ने 501 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बना डाला है. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए इंग्लिश काउंटी मैच में यह रिकॉर्ड बनाया.

लंकाशर के लिए खेलते हुए प्रिंस और पीटरसन ने ग्लैमोर्गन के खिलाफ कॉलविन बे क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर 501 रनों की साझेदारी की. 151 सालों के काउंटी क्रिकेट इतिहास की यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इतना ही नहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 13वीं बार हो रहा है जब 500 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई है.

इन दोनों दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने लंकाशर की ओर से 371 रनों की साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए) का रिकॉर्ड तोड़ा. यह रिकॉर्ड 87 साल पुराना था. प्रिंस ने अपने करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 261 रन बनाए, जिसमें 34 चौके और 7 छक्के शामिल थे. वहीं पीटरसन ने 286 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 35 चौके और 2 छक्के निकले. लंकाशर ने 5 विकेट पर 698 रनों पर पारी घोषित कर दी. यह उनका पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी था.

Advertisement
Advertisement