scorecardresearch
 

जिम्बाब्वे में मेजबानों के खिलाफ भारत के लिए पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

रहाणे और विजय जिम्बाब्वे में खेलते हुए मेजबान टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सचिन को पीछे छोड़ा.

Advertisement
X
मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)
मुरली विजय और अजिंक्य रहाणे (फाइल फोटो)

हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़ने वाली अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय की जोड़ी, जिम्बाब्वे में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई.

सचिन और गांगुली के नाम है रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रिकॉर्ड सचिन और गांगुली के नाम है जिन्होंने 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 133 रनों की साझेदारी की थी.

मेजबानों के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड
हालांकि रहाणे और विजय जिम्बाब्वे में खेलते हुए मेजबान टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग और सचिन को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003 में यहां पर मेजबानों के खिलाफ पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े थे.

पांच में से चार बार सचिन गांगुली और सहवाग रहे हैं शामिल
मजेदार बात यह है कि पहले विकेट के लिए हरारे में भारत की ओर से की गई पांच बड़ी साझेदारियों में से चार में गांगुली, सचिन और सहवाग शामिल रहे हैं.

Advertisement

- इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement