scorecardresearch
 

PSL 2021 स्थगित, लीग के दौरान खिलाड़ी हो रहे थे COVID-19 पॉजिटिव

कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के जारी सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. 20 फरवरी को पीएसएल 2021 की शुरुआत के बाद से अब तक 14 मैच खेले गए.

Advertisement
X
 @thePSLt20
@thePSLt20
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 फरवरी को पीएसएल 2021 की शुरुआत हुई थी
  • अब तक 14 मैच खेले गए, खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गई है

कोरोना महामारी के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के जारी सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. 20 फरवरी को पीएसएल 2021 की शुरुआत के बाद से अब तक 14 मैच खेले गए. लेकिन तीन और खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के चलते पीसीबी ने इस लीग को स्थगित कर दिया.

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम के मालिकों के साथ बैठक के बाद और सभी खिलाड़ियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के छठे सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है. कोरोना के सात पॉजिटिव मामलों के यह बाद निर्णय लिया गया है. अब तक 34 मैचों के टूर्नामेंट के 14 मैच ही हो सके हैं.

तीनों खिलाड़ी दो अलग-अलग टीमों से हैं और वे अब 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहेंगे. तीनों खिलाड़ी बुधवार को हुए मैचों में नहीं शामिल थे. वायरस के लक्षण दिखने के बाद दोपहर में उनका कोरोना टेस्ट किया गया था.

अब तक पीएसएल से जड़े सात सदस्य कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. मंगलवार को दो विदेशी खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इंग्लैंड के टॉम बेंटन उन दो विदेशी खिलाड़ियों में शामिल थे. बेंटन ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की थी. इससे पहले सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement