scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: इंग्लैंड के बल्लेबाजों से वॉन निराश, कहा- अच्छी पिच पर भी नहीं खेल सके

michael vaughan reaction on england team batting
  • 1/5

चेन्नई और अहमदाबाद में इंग्लैंड टीम के हारने के बाद माइकल वॉन ने पिच पर सवाल उठाए. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हार के बाद बल्लेबाजों की तकनीक पर सवाल उठाने की बजाय पिच को कोसते रहे. दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में नाकाम रहने वाला इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर चौथे टेस्ट की पहली पारी में भी फेल रहा. माइकल वॉन ने भी अब मान लिया है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खराब बल्लेबाजी की है. 

michael vaughan reaction on england team batting
  • 2/5

माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि इंग्लैंड ने पिछले कुछ टेस्ट मैचों की तुलना में कहीं अधिक खराब बल्लेबाजी की. यह पिच पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के लिए बिल्कुल सही है. कोई स्पिन नहीं... गेंद बल्ले पर आ रही है... अब तक बहुत खराब बल्लेबाजी. 

michael vaughan reaction on england team batting
  • 3/5

वहीं, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि अहमदाबाद की पिच सपाट दिख रही है. लॉरिस, ऑली पोप और बेन फोक्स इंग्लैंड को 275 के स्कोर तक पहुंचा सकते हैं. हालांकि, पीटरसन की भविष्यवाणी गलत साबित हुई.
 

Advertisement
michael vaughan reaction on england team batting
  • 4/5

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड मुश्किल स्थिति में है. बल्लेबाजी के अनुकूल पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. इंग्लैंड पहली पारी में 205 रनों पर ही आउट हुई. उसकी ओर से बेन स्टोक्स ही प्रभाव छोड़ सके. उन्होंने 55 रन बनाए.

michael vaughan reaction on england team batting
  • 5/5

स्टोक्स के अलावा जॉनी बेयरस्टो और ऑली पोप को स्टार्ट जरूर मिला, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकाम रहे. एक समय इंग्लैंड के तीन विकेट 30 रन पर गिर चुके थे. इसके बाद बेयरस्टो और स्टोक्स के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई. अंत में लॉरिंस ने अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने 46 रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड 200 का स्कोर पार करने में सफल रही.
 

Advertisement
Advertisement