दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर फाफ डु प्लेसिस भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हुए विश्व कप टीम में जगह पक्की करना चाहते हैं.
घरेलू एमटीएन40 टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के दम पर प्लेसिस ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है और यही कारण है कि उन्हें वनडे टीम में जगह मिली. उन्होंने टूर्नामेंट में तीन शतकों की मदद से 81 की औसत से सर्वाधिक 567 रन बनाये.
प्लेसिस ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं ईमानदारी से कह रहा हूं कि यह मेरे पूरे जीवन का सबसे अहम समय है. मैं टीम में जगह बनाकर काफी खुश हूं. खिलाड़ी काफी अच्छे हैं और मुझे पहले ही दिन लगा कि मैं लंबे समय से उनके साथ हूं.’ प्लेसिस को इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 120000 डालर में खरीदा है.
आईपीएल में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के बारे में पूछने पर प्लेसिस ने कहा, ‘अब तक मैंने धोनी से बात नहीं की है. मुझे सिर्फ इतना पता है कि वह कप्तान है, काफी सम्मानित कप्तान और मैं दुनिया के बेहतर कप्तानों में से एक के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्सुक हूं.’