पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष जका अशरफ को पूरा भरोसा है कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के निधन से उनकी राष्ट्रीय टीम के भारत के आगामी दौरे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हालांकि शिवसेना के दिवंगत प्रमुख ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध शुरूआत करने की कड़ी आलोचना की थी.
अशरफ ने कहा, ‘पार्टी के भारत-पाक क्रिकेट संबंधों पर रूख के बावजूद मैंने बाल ठाकरे को ‘जल्दी स्वस्थ होने’ का संदेश भेजा था क्योंकि मैं उन्हें अच्छा देखना चाहता था. मैं चाहता था कि सीनियर नेता होने के नाते वह इस दौरे का समर्थन करें.
उन्होंने कहा, ‘अच्छी बात यह है कि मेरे इस संदेश से भारत में सकारात्मक प्रतिक्रिया हुई थी और मैं इससे खुश हूं. ‘ उन्होंने कहा कि उन्हें ठाकरे के निधन से दौरे पर कोई असर होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि वह काफी समय से बीमार थे.
अशरफ ने कहा, ‘पहले भी जब पाकिस्तानी टीम भारत में खेलती थी तो उनकी सरकार हमें कड़ी सुरक्षा प्रदान करती थी और टीम की अच्छी देखभाल होती थी. इससे हमें पूरा भरोसा है कि टूर बिना किसी समस्या के आयोजित होगा.