पूर्व कप्तान जहीर अब्बास पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष बनना चाहते हैं. शनिवार को पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष एजाज बट्ट का तीन वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब तक किसी को भी इस पद के लिए नहीं चुना गया है.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
अख्बार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अब्बास के हवाले से लिखा है, 'निश्चित तौर पर मैं पीसीबी का नया अध्यक्ष बनने का इच्छुक हूं'. अब्बास ने हाल में वकार यूनिस के कोच पद छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने की भी इच्छा जाहिर की थी.
अखबार के मुताबिक अब्बास ने कहा, 'हम नहीं जानते कि अगला अध्यक्ष कौन होगा हमें अगले कुछ दिन तक इंतजार करना होगा'. उल्लेखनीय है कि वकार यूनिस के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद पीसीबी राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक पूर्णकालिक कोच चुनने में असफल रही है.
पीसीबी का कहना है कि कोच पद के लिए उसके पास देश के अलावा विदेशों से भी आवेदन आए हैं और इनमें से पांच उम्मीदवारों के नाम चुन लिए गए हैं. लेकिन उनमें से किसी एक योग्य उम्मीदवार को चुनना अभी बाकी है.