पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वादा किया है कि राष्ट्रीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए यूएई रवाना होने से पहले बोर्ड खिलाड़ियों के सभी बकाये का भुगतान कर देगा और केन्द्रीय अनुबंध लागू किये जाएंगे.
राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए पैसे नहीं मिले हैं और उन्हें केन्द्रीय अनुबंध मिलना भी अभी बाकी है.
पीसीबी प्रवक्ता नदीम सारवर ने कहा कि अभी अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं और यह कुछ कर संबंधी मुद्दों की वजह से रूका हुआ है और इसी वजह से देरी हुई है.
उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए यूएई रवाना होने से पहले खिलाड़ियों को अनुबंध हासिल हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के दौरान भुगतान में हो रही देरी पर चिंता जताई थी.