अमेरिका के एंडी रॉडिक ने अमेरिकी ओपन के बाद संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है, जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर फेडरर आसानी से तीसरे दौर में पहुंच गए.
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रॉडिक ने स्वीकार किया कि वह दुनिया के शीर्ष तीन खिलाड़ियों फेडरर, रफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, लिहाजा अमेरिकी ओपन खत्म होने के बाद खेल को अलविदा कह देंगे.
रॉडिक ने कहा, ‘मैंने तय कर लिया है कि यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है, यह सही समय है. शीर्ष तीन खिलाड़ी वाकई बहुत अच्छा खेल रहे हैं. मैं टूर पर सिर्फ खेलने के लिये ही नहीं खेलना चाहता.’
उनका अगले दौर में सामना ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टोमिच से होगा. शीर्ष वरीयता प्राप्त और पांच बार के चैंपियन फेडरर जर्मनी के ब्योर्न फाउ को 6-2, 6-3, 6-2 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए.
अब उनकी टक्कर स्पेन के फर्नांडो वर्डास्को से होगी, जिन्हें वह चार मैचों में चार बार हरा चुके हैं. ओपन युग में छह अमेरिकी ओपन जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने की दहलीज पर खड़े फेडरर को जीतने में सिर्फ 90 मिनट लगे.