scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपनः अगले दौर में वीनस, रॉडिक बाहर

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई हैं.

Advertisement
X
वीनस विलियम्स
वीनस विलियम्स

सात बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई हैं.

खबरों के मुताबिक, रविवार देर रात खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में वीनस ने अर्जेंटीना की पाउला ओर माएचिया को 4-6, 6-1, 6-3 से पराजित किया. गौरतलब है कि लम्बी बीमारी के बाद वीनस ने इस साल मार्च में कोर्ट पर वापसी की थी. इस मैच के शुरुआत में वीनस संघर्ष करती हुई दिखीं, लेकिन बाद में उन्होंने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

वहीं पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रांस के जो-विल्फ्रेड सोंगा और छठी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी समांथा स्टोसुर भी एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं, जबकि अमेरिका के एंडी रॉडिक को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में सोंगा ने रूस के आंद्रेय कुज्नेत्सोव को 1-6, 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया.

Advertisement

नौवीं वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के डेल पोत्रो ने स्पेन के अल्बर्ट मोंटानेस को 6-2, 6-7, 6-2, 6-1 से हराया, जबकि स्पेन के जुआन कार्लोस फेरर ने फ्रांस के जोनाथन डेसिनियर्स डे विगी को 6-1, 6-4, 6-3 से पराजित किया.

एक अन्य मुकाबले में इटली के फाबियो फोगनिनी ने फ्रांस के एड्रियान मनारिनो को 6-0, 7-5, 6-1 से शिकस्त दी, जबकि क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने स्पेन के डेनियल मुनोज डी ला नावा को 6-4, 6-4, 7-5 से हराया. स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को ने बेल्जियम के स्टीव डार्किस को 6-3, 6-2, 7-6 से शिकस्त दी. 26वीं वरीयता प्राप्त रॉडिक को फ्रांस के निकोलस माहुत ने 6-3, 6-3, 4-6, 6-2 से हराया.

महिलाओं की एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर ने ब्रिटेन की एलीना बाल्चा को 6-4, 6-0 से पराजित किया. रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने क्रोएशिया की मीरजाना लुकिक को 6-1, 6-3 से शिकस्त दी. एक अन्य मुकाबले में चेक गणराज्य की लूसी सफरोवा ने बेलारूस की अनास्तासिया याकिमोवा को 6-2, 6-0 से हराया वहीं अमेरिका की मेलानी ऑडिन ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को 6-3, 6-3 से पराजित किया.

विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया की एना इवानोविच ने स्पेन की लारा अरुआबारेना-वेसिनो को 6-1, 6-1 से पराजित किया. 10वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की अंगेलिक केरबर ने चीन की झांग शुआई को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी जबकि 21वीं वरीयता प्राप्त इटली की सारा ईरानी ने आस्ट्रेलिया की कैसी डेलाकुआ को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement