दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने आज कहा कि विश्व कप टीम में अब भी कुछ स्थान बाकी हैं जिससे खिलाड़ियों पर भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.
स्मिथ ने कहा कि कल से शुरू हो रही पांच मैचों की श्रृंखला कड़ी होगी लेकिन यह दोनों टीमों के लिए रोमांचक सीरीज है.
स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक और रोचक श्रृंखला होगी. दोनों टीमों में कुछ स्तरीय खिलाड़ी हैं. कई खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए खेल रहे हैं इसलिए यह श्रृंखला काफी अहम होगी.’ किंग्समीड में श्रृंखला के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर स्मिथ ने कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी विश्व कप में खेलना चाहेगा और उनके पास अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों पर प्रदर्शन करने के लिए हमेशा अतिरिक्त दबाव होता है.’ स्मिथ ने कहा कि यह श्रृंखला उपमहाद्वीप की परिस्थितियों से अलग माहौल में खेली जा रही है लेकिन वह जीत के साथ विश्व कप के लिए जाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘हमें समझना होगा कि यहां के मुकाबले विश्व कप बिलकुल ही अलग हालात में खेला जाएगा. हमें यहां अच्छे प्रदर्शन के साथ और सफल होकर आत्मविश्वास के साथ जाना होगा.’
स्मिथ ने कहा कि उन्हें निश्चित तौर पर आल राउंडर जाक कैलिस की कमी खलेगी जो चोटिल हैं. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वे और अधिक आलराउंडर तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘बेशक जाक की चोट का हमारी योजनाओं पर असर पड़ेगा. वह हमारा अहम आलराउंडर है. हम वेन पार्नेल जैसे खिलाड़ी को आलराउंडर के रूप में तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’
स्मिथ ने कहा, ‘हमारे पास रोबिन पीटरसन और जोहान बोथा जैसे आलराउंडर भी हैं और फाफ डि प्लेसिस जैसा खिलाड़ी भी काफी अच्छा आलराउंडर है. हमारे पास विकल्प हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका में पार्नेल जैसे खिलाड़ी के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी सुधारने का अच्छा मौका है. वह आठवें नंबर पर बल्ले और गेंद दोनों से भूमिका निभा सकता है.’