इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज (बुधवार) से मोटेरा में खेला जाएगा. इस डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के अपने दावे को मजबूत करने उतरेगी. यह मैच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा.
पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेकर हार से बचना चाहेगी. टीम इंडिया के अगले दो टेस्ट में से किसी एक में भी हार उसकी डब्ल्यूटीसी के फाइनल की राहें कठिन कर सकती हैं. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज पर कब्जा करने की जरूरत है.
दरअसल, भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए सीरीज 2-1 या 3-1 से जीतने की जरूरत है. टीम अगर यहां तीसरा टेस्ट जीत जाती है तो इसी इसी स्टेडियम में होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में ड्रॉ के साथ भी फाइनल में जगह बना लेगी. कप्तान विराट कोहली ने कहा है हमारी नजरें एक मैच जीतने और एक ड्रॉ कराने पर नहीं हैं. हम दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे.
💬 “We're not looking to win one and draw one, we're looking to win both!”
— ICC (@ICC) February 24, 2021
India captain @imVkohli knows what he wants from the Ahmedabad Tests
Full interview 👉 https://t.co/6NeLl69QfT pic.twitter.com/bLj6r5VzN2
ये भी पढ़ें- कोहली बोले- गेंद कैसे मूव करेगी हमें चिंता नहीं, किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं
इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में मात दी थी, जबकि टीम इंडिया ने वहीं अगले टेस्ट में पलटवार करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. मोटेरा की पिच दोनों टीमों के लिए नई है. अब तक भारतीय टीम ने गुलाबी गेंद से सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं.
पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट गुलाबी गेंद से खेला गया था, जहां टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 36 रनों पर सिमट गई थी, जो उसके टेस्ट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है.
इंग्लैंड ने गुलाबी गेंद से आखिरी टेस्ट मार्च 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेला था. भारत ने पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
ऐसी संभावना है कि भारत तीसरे टेस्ट के लिए टीम में तीन स्पिनर को उतारने की रणनीति में बदलाव कर सकता है. चेन्नई में खेले गए पहले दो टेस्ट में भारतीय टीम ने तीन स्पिनर शामिल किए थे.
Journey to 💯th Test 👌
— BCCI (@BCCI) February 23, 2021
Off-field memories 👍
Bonding with teammates 🙌
As @ImIshant is set to play his 100th Test at Motera, #TeamIndia congratulate the pacer & reminisce memories shared with him 👏👏 - by @RajalArora.@Paytm #INDvENG
Full feature 🎥 👉 https://t.co/bhvwfpUaUP pic.twitter.com/V0xKU6HkGM
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट निकाले थे. भारत के लिए राहत की बात है कि उमेश ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह अगले दो टेस्टों के लिए टीम में शामिल होने के लिए फिट घोषित किए गए हैं. इस बीच ईशांत शर्मा भी अपने 100वें टेस्ट के लिए तैयार हैं.
हालांकि टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के अनुसार पिच स्पिनरों के लिए मददगार है और दूसरे टेस्ट की तुलना में इस पिच में कोई परिवर्तन नहीं है.
इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल कर सकता है. यह दोनों तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं थे. एंडरसन को इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी के कारण टीम से बाहर रखा गया था, जबकि आर्चर चोटिल होने के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सके थे.
इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स के कंधे पर होगी. हालांकि टीम में जॉनी बेयरस्टो के लौटने से इंग्लिश टीम का बल्लेबाजी क्रम थोड़ा मजबूत होने के उम्मीद है.
टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव में से.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड में से.