scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जब युवराज की वजह से धोनी को नहीं मिली थी बैटिंग, ये थी कहानी

जब युवराज की वजह से धोनी को नहीं मिली थी बैटिंग, ये थी कहानी
  • 1/5
2011 के क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे शानदार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आज संन्यास की घोषणा कर दी. संन्यास के बाद युवी ने कहा कि मैंने कभी किसी चुनौती के आगे हार नहीं मानी चाहे वो क्रिकेट का मैच रहा हो या फिर कैंसर जैसी बीमारी. ऐसे में आज हम आपको याद दिला रहे हैं वो अनसुना किस्सा जो कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बीच हुआ था.

जब युवराज की वजह से धोनी को नहीं मिली थी बैटिंग, ये थी कहानी
  • 2/5
कैप्टन कूल माही यानी की धोनी पर बनी फिल्म MSD में धोनी ने खुद यह राज खोला. फिल्म में धोनी अपने दोस्तों से रणजी ट्रॉफी के एक मैच में युवराज सिंह की बल्लेबाजी का जिक्र करते हुए नजर आते हैं. धोनी बताते हैं कि एक मैच के दौरान पंजाब टीम का 60 रन पर पहला विकेट गिर जाता है जिसके बाद युवराज सिंह बल्लेबाजी करने आते हैं. दूसरे दिन का स्कोर 108 रन पर एक विकेट पर रहता है.
जब युवराज की वजह से धोनी को नहीं मिली थी बैटिंग, ये थी कहानी
  • 3/5
धोनी आगे उस रणजी मैच का जिक्र करते हुए कहते हैं कि तीसरे दिन पंजाब का सिर्फ एक विकेट ही गिरता है और उनका स्कोर 431 रन पर 2 विकेट हो जाता है. युवराज सिंह दोहरा शतक लगाते हैं. कहते हैं- 'बहुत मारा धागा खोल दिया एकदम. चौथे और आखिरी दिन पंजाब का स्कोर 839 रन. युवराज ने अकेले 358 रन बनाए. हमको सेकेंड इनिंग ही नहीं मिला.' धोनी बताते हैं कि युवराज ने उस मैच में जितने रन बनाए वह बिहार के टोटल स्कोर से भी एक रन ज्यादा थे.
Advertisement
जब युवराज की वजह से धोनी को नहीं मिली थी बैटिंग, ये थी कहानी
  • 4/5
इसके अलावा जब धोनी अपने शुरुआती समय में टीम इंडिया में शामिल हुए थे तो युवराज सिंह ने धोनी को एक बार बिहारी कहकर बुलाया था. इस पर कैप्टन कूल ने उन्हें शानदार जवाब देते हुए कहा था कि तुम इतने गुस्से में क्यों रहते हो.
जब युवराज की वजह से धोनी को नहीं मिली थी बैटिंग, ये थी कहानी
  • 5/5
हालांकि बाद के सालों में भी धोनी और युवराज सिंह के बीच मतभेद की कई खबरें मीडिया की सुर्खिया बनती रही. एक बार तो युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने बेटे के टीम में नहीं होने का कारण भी धोनी को बताया था. उन्होंने कहा था कि धोनी नहीं चाहते कि युवराज सिंह उनकी टीम में रहे इसी वजह से उन्होंने युवराज को बाहर करवा दिया.

Advertisement
Advertisement