वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने मैच की दूसरी पारी में मात्र सात रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम भारत के 419 रन के लक्ष्य के आगे 100 रन पर ढेर हो गई और भारत ने इस मैच को 318 रनों से जीत लिया. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने इन चार देशों का पहली बार दौरा किया, जहां उन्होंने टेस्ट में पहली पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.