scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी

सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी
  • 1/7
भारतीय टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के घर मंगलवार को बेटे ने जन्म लिया है. शोएब और सानिया ने अपने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है.
सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी
  • 2/7
सानिया और शोएब का मानना है कि पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा भगवान का तोहफा है.
सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी
  • 3/7
मंगलवार को सानिया ने बेटे को जन्म दिया. शोएब ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी साझा की.
Advertisement
सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी
  • 4/7
शोएब मलिक ने ट्वीट किया, 'यह घोषणा कर खुशी हो रही है कि हमें बेटा हुआ है और मेरी पत्नी स्वस्थ हैं. आपकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए शुक्रिया.'
सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी
  • 5/7
शोएब और सानिया ने हैदराबादी रिवाज से 12 अप्रैल, 2010 को शादी की थी. सानिया ने कहा, 'मां बनना आपको सशक्त बनाता है, जो आपकी असली पहचान है.'
सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी
  • 6/7
गर्भवती होने के कारण इस साल टेनिस से दूर रही सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका इरादा टोक्यो ओलंपिक 2020 में वापसी का है.
सानिया-शोएब ने बेटे का रखा ये प्यारा नाम, फैंस को दी खुशखबरी
  • 7/7
सानिया ने यह भी कहा था कि बच्चे का उपनाम मिर्जा मलिक होगा. उसने कहा था ,‘मैं आपको राज की बात बताती हूं. मेरे पति और मैंने इस बारे में बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा, उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा.’
Advertisement
Advertisement