पाकिस्तान के अहसान रमजान ने IBSF विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. शुक्रवार को कतर की राजधानी में दोहा में आयोजित फाइनल मुकाबले में उन्होंने ईरान के आमिर सरकोश को 6-5 से मात दी.
इससे पहले अहसान रमजान ने सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में एक अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी और गत विश्व चैंपियन मोहम्मद आसिफ को 5-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
गौरतलब है कि मोहम्मद आसिफ ने क्वार्टर फाइनल में भारत के दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी को मात दी थी. आसिफ ने वह मुकाबला 4-2 से अपने नाम किया था.
अंडर-16, अंडर-17 और अंडर-18 खिताब जीतने वाले अहसान रमजान को ग्रुप-सी में श्रीलंकाई और रूसी खिलाड़ियों के साथ रखा गया था. उन्होंने पहले इन सभी खिलाड़ियों को हराया. इस दौरान उन्होंने नौ फ्रेम जीते, जबकि केवल दो में हार मिली.
अहसान रमजान ने आठवीं कक्षा में अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. तीन साल पहले अपने पिता के निधन के बाद उन्होंने पेशेवर स्नूकर की ओर रुख किया. यही नहीं चार साल की छोटी सी उम्र में अहसान रमजान ने अपनी मां को भी खो दिया था.
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सबसे कम उम्र के पुरुष फाइनलिस्ट बनकर खेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया, लेकिन सभी पांच राष्ट्रीय खिताब जीतने का एक और इतिहास बनाने के वह अनलकी साबित हुए.
आईबीएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की समाप्ति के बाद अब दक्षिण एशियाई देश के स्नूकर खिलाड़ी 37वीं एशियाई चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे. यह चैम्पियनशिप 12 मार्च से शुरू होने जा रही है.