scorecardresearch
 

Champions League final: लिवरपूल ने चैम्पियंस लीग फाइनल में बनाई जगह, कौन बनेगा चैम्पियन?

चैम्पियंस लीग 2022 सीजन का फाइनल 29 मई को पेरिस में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में लिवरपूल की टक्कर मैनचेस्टर सिटी या रियल मैड्रिड से होगी...

Advertisement
X
Liverpool FC (Twitter)
Liverpool FC (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लिवरपूल चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंची
  • मैनचेस्टर सिटी या रियल मैड्रिड से खिताबी मुकाबला

फुटबॉल की सबसे बड़ी लीग मानी जाने वाली यूईएफए चैम्पियंस लीग (UEFA Champions League 2022) अब अपने फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है. अब तक 6 बार खिताब जीत चुके इंग्लिश क्लब लिवरपूल ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 

यूईएफए चैम्पियंस लीग 2022 सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को पेरिस के स्टेड डि फ्रांस (Stade de France) स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी जंग के लिए पहली टीम लिवरपूल  तय हो चुकी है. अब उसका मुकाबला मैनचेस्टर सिटी या रियल मैड्रिड से होगा.

रियल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीता

मैनचेस्टर और मैड्रिड के बीच सेमीफाइनल मैच बुधवार देर रात 12.30 बजे खेला जाएगा. इनमें जीतने वाली टीम फाइनल में लिवरपूल से भिड़ेगी. लीवरपुल टीम इस बार अपना 7वां खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. चैम्पियंस लीग के इतिहास में स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड ने सबसे ज्यादा 13 बार खिताब जीता है.

उसके बाद इटेलियन क्लब मिलान का नाम है, जिसने 7 बार खिताब जीता. लिवरपूल और जर्मन टीम बायर्न म्यूनिख टीम 6-6 बार चैम्पियन रही है. यदि लिवरपूल इस बार खिताब जीतती है, तो वह मिलान टीम की बराबरी कर लेगी.

Advertisement

सबसे ज्यादा चैम्पियंस लीग खिताब जीतने वाले क्लब

रियल मैड्रिड -  13 खिताब
मिलान -  7 खिताब
लिवरपूल  -  6 खिताब
बायर्न म्यूनिख -  6 खिताब
बार्सिलोना -  5 खिताब

सेमीफाइनल में इस तरह लीवरपुल ने बाजी पलटी

लिवरपूल ने सेमीफाइनल मुकाबले में विलारियाल क्लब को 3-2 से करारी शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही लिवरपुल ने फाइनल में जगह बनाई. यह मैच काफी रोमांचक रहा था, जिसके पहले हाफ में विलारियल टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई थी. लिवरपूल ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की और बाजी पलट दी. लिवरपूल के लिए पहला गोल फैबिन्हो ने 62वें मिनट में दागा.

इसके 5 मिनट बाद ही लुइस डियाज ने दूसरा गोल दागकर मैच में बराबरी करा दी. लुइस ने यह दूसरा और मैच का चौथा गोल 67वें मिनट में दागा. आखिरी और निर्णायक गोल सादियो माने ने दागा और अपनी लिवरपूल को विजय बनाया. सादियो ने यह विनिंग गोल 74वें मिनट में दागा. इसके बाद विलारियल के लिए कोई मौका ही नहीं रहा.

 

Advertisement
Advertisement