अगर आपमें कुछ करने का जुनून हो, तो उम्र मायने नहीं रखती. शिवम की उपलब्धि भी उसकी उम्र को मात देती है. यही वजह है कि शिवम रावत तीरंदाजी (Archery) की दुनिया में चमकता सितारा बनकर उभरे हैं. फरीदाबाद जिले के सेक्टर-3, बल्लभगढ़ के रहने वाले शिवम रावत का चयन सब जूनियर तीरंदाजी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है.
यह प्रतियोगिता अगले साल 3 जनवरी से 10 जनवरी तक जयपुर में होनी है. इस चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल 8 दिसंबर को जींद में सम्पन्न हुआ. शिवम रावत की उम्र सिर्फ 13 साल है और उनका चयन अंडर-17 वर्ग में हुआ है.

अभी हाल ही में हरियाणा की तरफ से शिवम रावत ने 18 से 20 नवंबर तक गुजरात के नाडियाड में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स तीरंदाजी में भाग लिया. उन्होंने उस टूर्नामेंट में अंडर-14 कंपाउंड वर्ग में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता.

कुछ दिन पहले ही उन्होंने 22 से 26 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित सीबीएसई नेशनल गेम्स में भी कांस्य पदक जीता था. उन्होंने इस गेम्स में अंडर 19 कैटेगरी में खेला. शिवम पिछले 8 वर्षों से खेल रहे हैं और राष्ट्रीय एव राज्य श्रेणी में 30 से अधिक पदक जीते हैं.