scorecardresearch
 

फॉर्मूला-वन स्टार सेबेस्टियन वेटल ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, इंडियन ग्रां प्री में लगाई थी हैट्रिक

सेबेस्टियन वेटल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ग्रेटर नोएडा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में तीन मौकों पर इंडियन ग्रां प्री का आयोजन हुआ था जिसमें वेटल चैम्पियन रहे थे. 35 साल के सेबेस्टियन वेटल सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा से ठीक पहले गुरुवार को एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी लॉन्च किया.

Advertisement
X
सेबेस्टियन वेटल (File Photo)
सेबेस्टियन वेटल (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेबेस्टियन वेटल ने रिटायरमेंट का किया ऐलान
  • चार बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं सेबेस्टियन वेटल

चार बार के फॉर्मूला वर्ल्ड चैम्पियन सेबेस्टियन वेटल ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. एस्टन मार्टिन के ड्राइवर वेटल इस सीजन की समाप्ति के बाद फॉर्मूला वन को अलविदा कह देंगे. जब 2011-13 के दौरान ग्रेटर नोएडा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन ग्रां प्री का आयोजन हुआ था तो तीनों मौके पर वेटल चैम्पियन रहे थे. वेटल उस दौर में रेडबुल टीम का प्रतिनिधित्व करते थे.

35 वर्षीय वेटल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि यह निर्णय कठिन था और उन्होंने इस बारे में सोचने में काफी समय बिताया. वेटल ने कहा कि परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बिताना उनकी प्राथमिकता है. वेटल को खेल को इतिहास के सबसे सफल ड्राइवरों में एक माना जाता है. केवल लुईस हैमिल्टन, माइकल शूमाकर और जुआन मैनुअल फैंगियो ने वेटेल की तुलना में अधिक विश्व खिताब जीते हैं. साथ ही हैमिल्टन और शूमाकर ने ही वेटल की तुलना में अधिक रेसें जीती हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'आज का दिन अलविदा कहने के बारे में नहीं है. बल्कि यह धन्यवाद कहने के बारे में है. सभी फैन्स को जिनके भावुक समर्थन के बिना F1 मौजूद नहीं हो सकता.' 2010 से 2013 तक रेड बुल के साथ लगातार चार ड्राइवर टाइटल जीतने वाले वेटल ने कहा कि उन्होंने 2021 और 2022 में एस्टन मार्टिन के साथ अपने समय का वास्तव में आनंद लिया. उन्होंने कहा, 'हालांकि हमारे परिणाम उतने अच्छे नहीं रहे हैं जितनी हमने उम्मीद की थी.'

Advertisement

वेटल ने कहा,  'मुझे उम्मीद है कि पिछले साल मैंने जो काम किया था और इस साल करना जारी रख रहा हूं, वह भविष्य में जीतने वाली टीम के विकास में मददगार होगा. मैं अब साल के अंत तक जितना हो सके उतना मेहनत करूंगा. उस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पिछली 10 रेसों में की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.'

एस्टन मार्टिन अगले सीजन में वेटल को रखना चाहता थी, लेकिन वेटल ने फैसला किया कि वह खेल से दूर होने जा रहे हैं. वेटल हालिया वर्षों में सामाजिक और पर्यावरण संबंधित मुद्दों पर मुखर प्रचारक बन गए हैं. वेटल ने हमेशा सोशल मीडिया से दूरी बनाई है लेकिन उन्होंने अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा से ठीक पहले गुरुवार को एक इंस्टाग्राम अकाउंट लॉन्च किया.


 

Advertisement
Advertisement