scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: रूसी हमले का दुनिया भर में बॉयकॉट, पोलैंड-स्वीडन ने रूस के खिलाफ फुटबॉल मैच खेलने से किया इनकार

फीफा विश्व कप 2022 के क्वालिफायर में 24 मार्च को मॉस्को में रूस और पोलैंड के बीच मुकाबला होना है.  उस मैच के विजेता को 29 मार्च को स्वीडन या चेक गणराज्य की मेजबानी करनी है.

Advertisement
X
Robert Lewandowski (getty)
Robert Lewandowski (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ विरोध जारी
  • स्वीडन-पौलैंड ने लिया सख्त फैसला

Russia Ukraine War: रुस द्वारा यूक्रेन पर अटैक का दुनिया भर में विरोध हो रहा है. खेल जगत से जुड़े लोग भी रूसी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पोलैंड और स्वीडन की फुटबॉल टीमों ने रूस के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 के क्वालिफायर मुकाबले खेलने से इंकार कर दिया है.

पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख सेजरी कुलेस्जा ने कहा, 'अब और शब्द नहीं, कार्य करने का समय!  यूक्रेन के प्रति रूसी संघ की आक्रामकता के बढ़ने के कारण पोलिश राष्ट्रीय टीम का रूस के खिलाफ प्ले-ऑफ मैच खेलने का इरादा नहीं है. यह एकमात्र सही निर्णय है. हम स्वीडन और चेक गणराज्य के फुटबॉल संघों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

लेवांडोव्सकी ने किया स्वागत

पोलैंड के कप्तान कप्तान रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने अपने आगामी विश्व कप प्ले-ऑफ में रूस से खेलने से इनकार करने के फैसले का तुरंत समर्थन किया.

कुलेस्जा के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लेवांडोव्स्की ने लिखा, 'यह सही फैसला है!  मैं ऐसी स्थिति में रूसी राष्ट्रीय टीम के साथ मैच खेलने की कल्पना नहीं कर सकता जब यूक्रेन में सशस्त्र आक्रमण जारी है. रूसी फुटबॉलर और प्रशंसक इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं, लेकिन हम यह दिखावा नहीं कर सकते कि कुछ भी नहीं हो रहा है.'

Advertisement

स्वीडिश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्ल-एरिक निल्सन ने कहा, 'यूक्रेन पर अवैध और गहरा अन्यायपूर्ण आक्रमण रूस के साथ सभी फुटबॉल मैचों को असंभव बना देता है. इसलिए हम फीफा से यह तय करने का आग्रह करते हैं कि मार्च में होने वाले प्लेऑफ मैच को रद्द कर दिया जाए,  जिसमें रूस से मुकाबला होना है. लेकिन फीफा चाहे जो भी करे, हम मार्च में रूस के खिलाफ नहीं खेलेंगे.'

चेक रिपब्लिक ने भी किया विरोध

उधर, चेक रिपब्लिक टीम ने भी रूस के खिलाफ मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया है.चेक फुटबॉल एसोसिएशन ने कहा, कार्यकारी समिति, स्टाफ मेम्बर्स और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों ने सहमति व्यक्त की कि मौजूदा स्थिति में रूसी राष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलना संभव नहीं है, यहां तक ​​कि न्यूट्रल वेन्यू पर भी नहीं. हम सभी चाहते हैं कि युद्ध जल्द से जल्द खत्म हो.'

फीफा अध्यक्ष ने दिया ये बयान

उधर फीफा अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो ने बताया, 'हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. हम जल्द ही विश्व कप क्वालिफायर पर अपडेट करेंगे. जरूरत पड़ने पर हम तुरंत निर्णय ले सकते हैं.'

24 मार्च को मॉस्को में रूस और पोलैंड के बीच मुकाबला होना है. उस  मैच के विजेता को 29 मार्च को स्वीडन या चेक गणराज्य की मेजबानी करनी है. फीफा विश्व कप 21 नवंबर से दिसंबर तक कतर में आयोजित किया जाना है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement