scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: 'झूठ बोलने में माहिर हैं पुतिन', दिग्गज Chess खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने रूसी राष्ट्रपति पर बोला हमला

गैरी कास्परोव का शुमार दुनिया के महानतम शतरंज खिलाड़ियों में होता है. वह लगभग 20 सालों तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे, जो एक अद्भुत रिकॉर्ड है.

Advertisement
X
Garry Kasparov (getty)
Garry Kasparov (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महानतम चेस खिलाड़ियों में शामिल हैं कास्परोव
  • व्लादिमिर पुतिन के नीतियों की आलोचना की

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज चौथा दिन है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर आक्रमण करने के कदम की हर तरफ निंदा हो रही है. अब रूस के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी गैरी कास्पारोव ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर करारा वार किया है. गैरी कास्परोव ने कहा कहा है कि पुतिन का झूठ बोलने का लंबा रिकॉर्ड है.

इंडिया टुडे से बात करते हुए गैरी कास्परोव ने कहा, 'पुतिन के चरित्र के परिभाषित लक्षणों में से एक उनका झूठ बोलना है. उनका झूठ बोलने और अंततः अपने लाभ के लिए हर चीज को आगे-पीछे करने का एक लंबा रिकॉर्ड है.'

कास्पारोव ने कहा, 'यूक्रेन के प्रति उनके इरादों को नहीं पहचानना पूरी तरह से बेवकूफी थ क्योंकि उन्होंने कभी भी यूक्रेन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता नहीं दी थी. कई सालों से रूसी प्रोपेगंडा यूक्रेन के अस्तित्व को नकार रहा है.'

युद्ध को टाला जा सकता था

गैरी कास्पारोव ने आगे कहा कि पुतिन काफी समय से यूक्रेन में युद्ध की तैयारी कर रहे थे. कास्परोव का मानना है कि युद्ध को टाला जा सकता था यदि पश्चिमी देशों ने रूसी राष्ट्रपति की बात सुनी होती.

Advertisement

कास्परोव ने बताया, '2007 में म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में पुतिन ने प्रभाव के क्षेत्रों के बारे में बात की थी. वह चाहते थे कि दुनिया अतीत की तरह विभाजित हो, जहां बड़े देश छोटे देशों को तानाशाही पूर्वक सिखाते थे कि कैसे व्यवहार करना है. पुतिन सीधे तौर पर यूक्रेन में युद्ध की तैयारी कर रहे थे.'

अगला नंबर चीन-ताइवान का!

रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव ने कहा कि मौजूदा संकट केवल रूस और यूक्रेन को लेकर नहीं है. यह वैश्विक सुरक्षा बुनियादी ढांचे के बारे में है. अगर पुतिन सफल होते हैं, तो अगला नंबर चीन-ताइवान का रहने वाला है.

पूर्व वर्ल्ड चेस चैम्पियन गैरी कास्परोव पुतिन के आलोचक माने जाते हैं. चंद दिनों पहले उन्होंने लगातार 5 ट्वीट करते हुए पुतिन के लिए दिवालिया और वॉर मशीन जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. गैरी कास्परोव का शुमार दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होता है. वह लगभग 20 सालों तक विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.


 

Advertisement
Advertisement